It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

टीवीएस अपाचे RR 310 2025 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 2,77,999
By Lokjeewan Daily - 19-04-2025

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक Apache RR 310 का 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹2,77,999 रखी गई है। बेस वेरिएंट की कीमत में ₹2,999 की बढ़ोतरी की गई है। यह बाइक अब नवीनतम OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है।
2025 अपाचे RR 310 में अब तीन बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) कस्टमाइज़ेशन विकल्प भी दिए गए हैं। इसका डिज़ाइन फुली फेयर्ड है, जो इसे एक दमदार और रेसिंग लुक देता है। बाइक में 312cc का रिवर्स-इन्क्लाइंड DOHC इंजन दिया गया है, जो 38PS की पावर और 29Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें चार राइडिंग मोड्स – Track, Sport, Urban और Rain – शामिल हैं, जिससे अलग-अलग परिस्थितियों में बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है।

इस बाइक में सेगमेंट में पहली बार सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल लैंप्स और कॉर्नरिंग ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा लॉन्च कंट्रोल, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट वाला रेस कंप्यूटर, और नए डिजाइन वाले 8-स्पोक अलॉय व्हील्स भी शामिल किए गए हैं। साथ ही, एक नया रंग विकल्प सेपांग ब्लू रेस रेप्लिका भी पेश किया गया है।

नई अपाचे RR 310 तीन स्टैंडर्ड वेरिएंट्स और तीन BTO कस्टमाइजेशन ऑप्शंस में उपलब्ध है। नीचे इनके एक्स-शोरूम दाम दिए गए हैं:

स्टैंडर्ड वेरिएंट्स:

• रेड (क्विकशिफ्टर के बिना) – ₹2,77,999

• रेड (क्विकशिफ्टर के साथ) – ₹2,94,999

• बॉम्बर ग्रे – ₹2,99,999

BTO कस्टमाइजेशन:

• डायनामिक किट – ₹18,000

• डायनामिक प्रो किट – ₹16,000

• रेस रेप्लिका – ₹10,000

नई TVS Apache RR 310 अब पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल, टेक्नोलॉजी से भरपूर और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड बन चुकी है, जो बाइक प्रेमियों के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है।

अन्य सम्बंधित खबरे