It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई में बंपर बिक्री
By Lokjeewan Daily - 02-08-2025

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 21% की सालाना वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने इस महीने कुल 4.49 लाख यूनिट्स (449,755) की डिलीवरी की, जो जुलाई 2024 में हुए 3.70 लाख यूनिट्स (370,274) से काफी अधिक है। यह बढ़ोतरी मोटरसाइकिल, स्कूटर और इलेक्ट्रिक वाहनों—तीनों सेगमेंट में बढ़ती मांग के कारण संभव हो पाई है।
मोटरसाइकिल व स्कूटर दोनों सेगमेंट में दमदार प्रदर्शन

हीरो मोटोकॉर्प की पारंपरिक मोटरसाइकिल रेंज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। खासतौर पर HF डीलक्स प्रो की लॉन्चिंग ने एंट्री-लेवल ग्राहकों को खूब आकर्षित किया है। बेहतर स्टाइलिंग, उन्नत फीचर्स और ज्यादा माइलेज जैसी खूबियों ने इस बाइक को ग्रामीण और शहरी दोनों बाजारों में लोकप्रिय बनाया। स्कूटर सेगमेंट में Destini 125 और Xoom 125 की मांग बनी रही, जिससे कंपनी की इस श्रेणी में मजबूती और बढ़ी है।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Vida ब्रांड का रिकॉर्ड प्रदर्शन

हीरो की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यूनिट Vida ने जुलाई में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी ने 11,226 इलेक्ट्रिक यूनिट्स की डिलीवरी की और 10,489 वाहन पंजीकरण (Vahan registrations) दर्ज किए गए। Vida ब्रांड की EV मार्केट में हिस्सेदारी दोगुनी होकर 10.2% तक पहुंच गई है, जो ग्राहकों में बढ़ते भरोसे का संकेत है। हाल ही में लॉन्च किया गया Vida VX2, जिसे “बदलते भारत का स्कूटर” टैगलाइन के साथ पेश किया गया है, को खासा सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला है। इसका बैटरी-एज़-अ-सर्विस (BaaS) मॉडल नवाचार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

त्योहारों में और उछाल की उम्मीद

हीरो मोटोकॉर्प के लिए जुलाई की सफलता सिर्फ शुरुआत है। कंपनी का मानना है कि आगामी त्योहारी सीज़न में बिक्री और तेज़ी से बढ़ेगी। जुलाई में ही 3.4 लाख से ज्यादा Vahan रजिस्ट्रेशन हुए, जो रिटेल डिमांड में स्थिरता दर्शाता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बना भरोसा

हीरो का वैश्विक कारोबार भी जुलाई में मजबूती के साथ आगे बढ़ा। कंपनी ने 37,358 यूनिट्स का निर्यात किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी भारतीय दोपहिया वाहनों की मांग बनी हुई है।

मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों की बिक्री में बढ़ोतरी

जुलाई 2025 में हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिलों की 4,00,615 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 3,40,390 यूनिट्स का था। यानी कंपनी ने मोटरसाइकिल सेगमेंट में लगभग 60 हजार यूनिट्स की वृद्धि दर्ज की है। वहीं, स्कूटर की बात करें तो इस बार 49,140 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि जुलाई 2024 में यह आंकड़ा मात्र 29,884 यूनिट्स का था। इस लिहाज से स्कूटर की बिक्री में 19,000 यूनिट्स से अधिक की बढ़त दर्ज हुई है, जो कि शहरी और महिला ग्राहकों के बीच ब्रांड की लोकप्रियता को दर्शाता है।

कुल डिलीवरी और घरेलू बिक्री में भी दिखी मजबूती

कुल डिलीवरी की बात करें तो जुलाई 2025 में कंपनी ने 4,49,755 यूनिट्स डिलीवर कीं, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 3,70,274 यूनिट्स था। यानी इस साल कुल मिलाकर लगभग 80 हजार यूनिट्स की अधिक डिलीवरी की गई। इसी तरह घरेलू बिक्री भी बढ़ी है। जुलाई 2025 में घरेलू बाजार में 4,12,397 यूनिट्स बिकीं, जबकि जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 3,47,535 यूनिट्स रहा था।

अन्य सम्बंधित खबरे