It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की नई फिल्म 'जेठानी' की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग जारी है। इस बीच रानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का एक सीन शेयर किया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जो उनकी आने वाली नई फिल्म 'जेठानी' का एक सीन है। इस वीडियो में रानी एक पारंपरिक सुहागन महिला के रूप में नजर आ रही हैं। उन्होंने गले में मंगलसूत्र पहना है, मांग में सिंदूर लगाया है, आंखों में काजल और माथे पर सुंदर बिंदी भी लगी है। इस पूरे लुक में रानी बहुत खूबसूरत और सजी-संवरी लग रही हैं।
वीडियो में वह एक नए ट्रैक्टर की पूजा करती दिख रही हैं। पहले उन्होंने ट्रैक्टर पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाया, फिर उसे फूलों की माला पहनाई। इसके बाद उन्होंने परंपरा के अनुसार नारियल फोड़ा और ट्रैक्टर पर जल चढ़ाया। यह पूरा सीन भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बहुत अच्छे तरीके से दिखाता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा, "हमारी भोजपुरी की फिल्मों की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि वो संस्कारों से जुड़ी हुई हैं, सभ्यता और अपनेपन से जुड़ी हुई हैं। ये एक फिल्म का सीन है।"
इसके बाद उन्होंने हैशटैग नई फिल्म 'हम हैं जेठानी' लिखा।
रानी चटर्जी का यह अवतार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फैंस उनके इस ट्रेडिशनल लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 'जेठानी' में उनका यह किरदार ग्रामीण महिला के रूप में दिखाया गया है, जो दर्शकों के दिल को सीधा छूएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है और फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता भी बढ़ गई है।
फिल्म में बतौर हीरो पहली बार रानी चटर्जी के साथ एक्टर अयाज खान नजर आ रहे हैं।
हाल ही में अयाज खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में वह रानी चटर्जी के साथ क्लैप बोर्ड पकड़े नजर आए, जिस पर लिखा है - 'जेठानी'। दूसरी तस्वीर भी इन दोनों स्टार्स की ही है। इस पोस्ट के साथ अयाज ने कैप्शन में लिखा, "मैं और रानी जी बहुत फिल्म साथ में किए हैं, लेकिन पहली बार मैं उनका हीरो बना हूं, कुछ अलग देखने को मिलेगा... रानी जी की जितनी तारीफ करूं कम है।"
ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान की सरहद पर पहली बार पीएम मोदी, 22 म . . .
2025-05-17 16:47:07
भजनलाल सरकार बेटियों को देगी हर साल देगी 15 से 40 हजार रुपये . . .
2025-05-17 11:58:21
सीएम शर्मा को जान से मारने की धमकी पर गहलोत ने कानून व्यवस्था पर . . .
2025-05-17 11:56:27
जयपुर : रेलवे स्टेडियम में राजपूताना क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ . . .
2025-05-17 16:57:35
बहज में खुदाई के दौरान मिले महाभारत काल के अवशेष, कलेक्टर ने किया . . .
2025-05-17 16:54:56
जयपुर डकैती मामला: कांग्रेस नेता के घर में लूट की साजिश रचने वाला . . .
2025-05-17 16:53:10