It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरुख खान ने जताया आभार
By Lokjeewan Daily - 02-08-2025

,। फिल्म जगत में भारत के सबसे बड़े प्रतिष्ठित सम्मान में से एक '71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड-2023' का ऐलान हो गया है। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला। शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' और विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' के लिए यह सम्मान मिला है। इसे लेकर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने भारत सरकार का धन्यवाद किया।
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपना वीडियो जारी कर सबका आभार जताया। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। जूरी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का शुक्रिया। मुझ पर बरस रहे प्यार से अभिभूत हूं।

साथ ही उन्होंने कहा कि 'जवान' फिल्म के डायरेक्टर और पूरी टीम को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका दिया। यह अवॉर्ड मेरे लिए एक रिमाइंडर है। एक्टिंग सिर्फ काम नहीं है, बल्कि जिम्मेदारी है, स्क्रीन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी। सबके प्यार के लिए मैं बहुत-बहुत आभारी हूं। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का बहुत-बहुत शुक्रिया।

बता दें कि शाहरुख खान करीब 35 वर्षों से फिल्म जगत में हैं। शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर अभिनेता के रूप में की थी और उस समय टेलीविजन में भी काम किया, जब यह माध्यम भारत में अपनी जगह बना रहा था। बाद में उन्होंने सिनेमा की ओर रुख किया और टेलीविजन से सिनेमा में आने वाले सबसे सफल अभिनेता बन गए।

उन्होंने 'दीवाना' से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद 'बाजीगर' और 'डर' में खलनायक की भूमिका को शानदार तरीके से निभाया। इसके बाद उन्होंने सदाबहार लव स्टोरी और मॉर्डन क्लासिक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के साथ खुद को 'किंग ऑफ रोमांस' के रूप में स्थापित किया।

पिछले कुछ वर्षों में शाहरुख ने कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने 'पठान' और 'जवान' जैसी एक्शन शैली पर केंद्रित फिल्में कीं, जिन्हें न केवल समीक्षकों से सराहना मिली, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुईं।

शाहरुख खान को अपनी आगामी फिल्म 'किंग' के सेट पर मांसपेशियों में चोट लगने की खबर आई थी। आखिरी बार 'डंकी' में नजर आए शाहरुख खान को इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया था। उन्होंने 'किंग' की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी थी और बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग से एक महीने का ब्रेक लिया है।

अन्य सम्बंधित खबरे