It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
मुंबई । अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजन फिल्म का और इसी फिल्म के गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ को बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। इसकी खुशी का इजहार आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इस गाने की प्रैक्टिस करते हुए वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में लिखा, "पुरानी यादों को फिर से जी रही हूं, और आज मेरा दिल खुशी से गदगद हो गया है। 'ढिंढोरा बाजे रे’ में वैभवी मर्चेंट आपकी कोरियोग्राफी कमाल की है। फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सफर के लिए मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी।"
ऐसा लगातार तीसरी बार है जब करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला हो। इससे पिछले दो नेशनल अवॉर्ड में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘शेरशाह’ भी नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दो अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड मिलने से करण जौहर खुशी से गदगद हैं। करण ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की जीत पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "मेरे दिल के बेहद करीब फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं जूरी का आभारी हूं और फिल्म को मिल रहे अपार प्यार के लिए आभारी हूं।” करण ने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को भी बधाई दी। यही अवॉर्ड करण की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को भी मिला था।
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ साल 2023 में रिलीज हुई थी। करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। इसके अलावा फिल्म में शबाना आजमी, धर्मेंद्र, और जया बच्चन जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
फिल्म की कहानी एक रंगीन मिजाज लड़के रॉकी और एक समझदार बंगाली पत्रकार रानी के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होते हुए भी प्यार में पड़ जाते हैं। जब उनके परिवार इस रिश्ते के खिलाफ होते हैं, तो रॉकी और रानी तय करते हैं कि शादी से पहले वे तीन महीने तक एक-दूसरे के परिवार के साथ रहेंगे, ताकि परिवार को समझ सकें और उन्हें भी समझा सकें।
वसुधा' का हिस्सा बनीं परिणीता बोरठाकुर . . .
31-07-2025
केन्द्रीय स्कूल शिक्षा व साक्षरता सचिव ने किया राजकीय विद्यालयों . . .
2025-08-02 17:46:28
विधानसभा में युवा संसद - तेरह राज्यों के युवा पक्ष-विपक्ष में बैठ . . .
2025-08-02 17:44:18
पूर्व बीजेपी-प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बने राज्य वित्त आयोग के . . .
2025-08-02 12:47:41
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना -जयपुर के किसानो को हस्तांतर . . .
2025-08-02 17:52:01
रेलवे ने कहा-52 ट्रेनों में 69 कोच बढ़ाए जाएंगे:अब स्लीपर में कर . . .
2025-08-02 12:52:18
जयपुर-दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स रद्द . . .
2025-08-02 12:42:24