It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- मिठाई और उपहार की दुकानें भी तैयार
- राखियों में कई नई और मनमोहक वैरायटी
भीलवाड़ा लोकजीवन। श्रावण पूर्णिमा को आने वाले भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन को लेकर भीलवाड़ा शहर सहित पूरे जिले में उत्साह का माहौल है। 9 अगस्त को मनाए जाने वाले इस पावन पर्व की तैयारियां अपरवान चढऩे लगी हैं। शहर के मुख्य बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं, जहां भाई अपनी बहनों के लिए और बहनें अपने भाइयों के लिए आकर्षक राखियां खरीदने उमड़ रही हैं। इस बार बाजार में राखियों की कई नई और मनमोहक वैरायटी देखने को मिल रही हैं। पारंपरिक धागों से बनी राखियों के साथ-साथ डिजाइनर राखियां, बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां, और फैंसी लुक वाली राखियां भी ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं। इस बार राखियों में विविधता पर खास ध्यान दिया गया है। एक राखी विक्रेता ने बताया कि इस बार हमारे पास 50 पैसे से लेकर 200 रुपये से भी अधिक तक की राखियां उपलब्ध हैं। ग्राहक अपनी पसंद और बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। बच्चों की राखी में टेडीबीयर, लाइट, म्यूजिक वाली राखियां आई है। बड़ों में एडी स्टोन, कुंदन आदि की राखियों की मांग बढ़ी है।
सोने-चांदी की राखियों का भी क्रेज
आर्थिक रूप से संपन्न लोग सोने और चांदी की राखियों में भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं। सर्राफा बाजार में इन दिनों सोने-चांदी की राखियों की विशेष मांग देखी जा रही है, जिन्हें बहनें अपने भाइयों के लिए स्नेह और दीर्घायु की कामना के साथ खरीद रही हैं। राखियों के साथ-साथ मिठाई और उपहार की दुकानों पर भी रौनक बढऩे लगी है। रक्षाबंधन के दिन घरों में बनने वाली विभिन्न प्रकार की मिठाइयों और पकवानों की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद मुंह मीठा कराने के लिए पारंपरिक मिठाइयों के अलावा चॉकलेट और अन्य फैंसी मिठाइयां भी खरीद रही हैं।
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
रक्षाबंधन के अवसर पर बाजारों में बढऩे वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की तैयारी कर ली है। पुलिस बाजारों में विशेष निगरानी रखेगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
केन्द्रीय स्कूल शिक्षा व साक्षरता सचिव ने किया राजकीय विद्यालयों . . .
2025-08-02 17:46:28
विधानसभा में युवा संसद - तेरह राज्यों के युवा पक्ष-विपक्ष में बैठ . . .
2025-08-02 17:44:18
पूर्व बीजेपी-प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बने राज्य वित्त आयोग के . . .
2025-08-02 12:47:41
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना -जयपुर के किसानो को हस्तांतर . . .
2025-08-02 17:52:01
रेलवे ने कहा-52 ट्रेनों में 69 कोच बढ़ाए जाएंगे:अब स्लीपर में कर . . .
2025-08-02 12:52:18
जयपुर-दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स रद्द . . .
2025-08-02 12:42:24