It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद लोकजीवन। राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ उपखंड के कुचौली गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचौली की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है। विद्यालय के कक्षा कक्षों की छतों में दरारें इस कदर बढ़ चुकी हैं कि अब वे जानलेवा खतरा बन चुकी हैं। इसके बावजूद मासूम छात्र-छात्राएं उन्हीं पट्टियों वाली दरारों के नीचे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। हैरानी की बात यह है कि हाल ही में झालावाड़ जिले में हुए स्कूल भवन हादसे के बाद भी शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा स्कूल भवनों की सुरक्षा को लेकर की गई समीक्षा बैठक और दिए गए निर्देशों के बावजूद राजसमंद प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया नजर आ रहा है। झालावाड़ हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी स्कूल भवनों की स्थिति की समीक्षा कर तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने और तत्काल मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए थे। लेकिन कुचौली गांव के इस स्कूल में पट्टियों में पड़ी दरारों को नजरअंदाज कर उनके ऊपर सीधे आरसीसी छत भर दी गई, जिससे खतरा और भी बढ़ गया है। स्कूल की हालत को देखते हुए मंगलवार को स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में स्कूल परिसर के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शिक्षा विभाग और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदेश भर में हो रही बड़ी-बड़ी घटनाओं के बाद भी जिला प्रशासन व्यवस्था ने प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
क्या है मामला कुंभलगढ़ उपखंड की कुचौली ग्राम पंचायत में स्थित सरकारी स्कूल का भवन पुराने समय का बना हुआ है, जिसमें पत्थर की पट्टियों का उपयोग हुआ था। समय के साथ इन पट्टियों में गंभीर दरारें आ चुकी हैं। विभाग ने बिना पूरी तकनीकी जांच के इन्हीं दरारों वाली पट्टियों के ऊपर आरसीसी की छत डाल दी,आरसीसी की छत के वजन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
केन्द्रीय स्कूल शिक्षा व साक्षरता सचिव ने किया राजकीय विद्यालयों . . .
2025-08-02 17:46:28
विधानसभा में युवा संसद - तेरह राज्यों के युवा पक्ष-विपक्ष में बैठ . . .
2025-08-02 17:44:18
पूर्व बीजेपी-प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बने राज्य वित्त आयोग के . . .
2025-08-02 12:47:41
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना -जयपुर के किसानो को हस्तांतर . . .
2025-08-02 17:52:01
रेलवे ने कहा-52 ट्रेनों में 69 कोच बढ़ाए जाएंगे:अब स्लीपर में कर . . .
2025-08-02 12:52:18
जयपुर-दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स रद्द . . .
2025-08-02 12:42:24