It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। आसींद पुलिस ने पिछले डेढ़ साल से फरार पांच हजार के ईनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। दरअसल, एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव के आदेशानुसार एनडीपीएस एक्ट के वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन में व आसींद डिप्टी ओमप्रकाश सोलंकी के सुपरविजन में थानाप्रभारी हंसपाल सिंह नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने थाना गंगापुर के एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी मदन पिता शंकर जाति जाट निवासी भीमगढ थाना राशमी जिला चितौडग़ढ़ को अथक प्रयास के बाद गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना आसीन्द व जिला साईबर सैल ने भीमगढ स्थित आरोपी के मकान को घेरा तो आरोपी ने मकान की छत से कूद कर लोहे के चद्दरों से होते हुए भागने का प्रयास किया। इस दरमियान लोहे के चद्दरों से नीचे कूदने पर दांये पैर में आरोपी के चोट लगी जिसको डिटेन कर मेडिकल मुआयना करवाया गया। आरोपी पिछले डेढ साल से अपने परिचितों से दूर रहकर फरारी काट रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5,000/- रूप्ये का ईनाम घोषित किया हुआ था। उक्त प्रकरण में पूर्व में दो अभियुक्तगणों पन्नालाल भील व दिनेश जाट को गिरफ्तार किया जा चुका है।
केन्द्रीय स्कूल शिक्षा व साक्षरता सचिव ने किया राजकीय विद्यालयों . . .
2025-08-02 17:46:28
विधानसभा में युवा संसद - तेरह राज्यों के युवा पक्ष-विपक्ष में बैठ . . .
2025-08-02 17:44:18
पूर्व बीजेपी-प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बने राज्य वित्त आयोग के . . .
2025-08-02 12:47:41
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना -जयपुर के किसानो को हस्तांतर . . .
2025-08-02 17:52:01
रेलवे ने कहा-52 ट्रेनों में 69 कोच बढ़ाए जाएंगे:अब स्लीपर में कर . . .
2025-08-02 12:52:18
जयपुर-दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स रद्द . . .
2025-08-02 12:42:24