It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। जिले के सुराज गांव में एक मकान से लाखों रुपए का माल चुराने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरी की घटना 2 जून को धर्मा रेबारी पिता भंवर लाल रेबारी के घर हुई थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद विशेष टीम ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार धर्मा रेबारी ने आसींद थाने में उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि 2 जून को परिवार के लोग उसके ससुर की मृत्यु होजाने से घर पर ताले लगा कर आमलीखेडा गये हुए थे। 4 जून को घर पर आपस आये तो घर का ताला टूटा हुआ होकर अलमारी में से सोने के 10 ग्राम चांदी के 02 किलो आभूषण व 87,000/- रुपये गायब थे। इस रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देश पर संपति संबंधी अपराधों की घटना की गम्भीरता को देखते हुये अज्ञात अपराधियों की धरपकड़ के लिए सहाड़ा एएसपी रोशन पटेल, आसींद डिप्टी ओमप्रकाश सोलंकी, थानाधिकारी हंसपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जाकर आसूचना संकलित कर पुलिस के मुखबिरी तंत्र के जरिये प्रार्थी के भतीजे सांवरलाल रेबारी को डिटेन कर वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उक्त सांवरलाल द्वारा परिवादी के मकान में अनाधिकृत प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया और जर जेवरात व रूपयों की चोरी कर ले जाने की वारदात करना कबूल किया। उक्त सांवरलाल परिवादी का रिश्ते में भतीजा होकर परिवादी के ससुराल आमलीखेडा जाने की पूरी जानकारी होने व परिवादी के घर में कोई भी व्यक्ति नहीं होने से वारदात को अंजाम दिया। वारदात कारित करने के बाद अपने घर पर नहीं रहकर अलग अलग जगह छुपाव हासिल कर रहा था। पुलिस ने सांवर लाल पिता उगमा रेबारी निव सी सुराज को गिरफ्तार कर लिया।
केन्द्रीय स्कूल शिक्षा व साक्षरता सचिव ने किया राजकीय विद्यालयों . . .
2025-08-02 17:46:28
विधानसभा में युवा संसद - तेरह राज्यों के युवा पक्ष-विपक्ष में बैठ . . .
2025-08-02 17:44:18
पूर्व बीजेपी-प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बने राज्य वित्त आयोग के . . .
2025-08-02 12:47:41
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना -जयपुर के किसानो को हस्तांतर . . .
2025-08-02 17:52:01
रेलवे ने कहा-52 ट्रेनों में 69 कोच बढ़ाए जाएंगे:अब स्लीपर में कर . . .
2025-08-02 12:52:18
जयपुर-दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स रद्द . . .
2025-08-02 12:42:24