
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
ग्रामीणों से मारपीट कर छीनी चंदे की राशि
- तीन पुलिसकर्मी अवैध वसूली के आरोप में घिरे
भीलवाड़ा। जिले की मांडलगढ़ तहसील के ग्राम खटवाड़ा के ग्रामीणों ने गोशाला के नाम पर चंदा इक_ा करने के दौरान पुलिस थाना बीगोद के तीन पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में बताया कि इन पुलिसकर्मियों ने बजरी माफियाओं के इशारे पर न सिर्फ उन्हें धमकाया बल्कि मारपीट कर चंदे की राशि भी छीन ली। ग्रामीणों के सामूहिक आवेदन के अनुसार, 15 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे गोशाला समिति के सदस्य सोनू कुमार तेली और नारायण भंडारी चंदे की राशि और रसीद बुक लेकर खटवाड़ा चौराहा पर मौजूद थे। इसी दौरान, पुलिस थाना बीगोद के थानाधिकारी जय सुल्तान, कांस्टेबल दिनेश मीणा और भूपेन्द्र सिंह ने मौके पर आकर इन सदस्यों पर बजरी माफियाओं के पक्ष में काम करने का दबाव बनाया। आरोप है कि तीनों पुलिसकर्मियों ने सोनू कुमार तेली व नारायण भंडारी पर टूट पडक़र मारपीट शुरू कर दी और गोशाला के चंदे के करीब तीन हजार रुपये छीन लिए। उन्होंने रसीद बुक भी फाड़ दी और यह धमकी दी कि वे गांव वालों को बजरी ट्रैक्टर वालों से चंदा नहीं लेने देंगे। पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर खुद को पुलिस बताकर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी। ग्रामीणों का आरोप है कि तीनों पुलिसकर्मी अवैध बजरी माफियाओं से सांठगांठ कर रहे हैं और प्रति ट्रैक्टर 8000 रुपये प्रतिमाह लेकर लाखों रुपये की चौथ वसूली कर रहे हैं, जिससे बजरी का अवैध दोहन हो रहा है। घटना के बाद, तीनों पुलिसकर्मी मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने से पूर्व ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के गेट पर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
नीम का थाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में नहीं म . . .
2025-12-16 12:56:17
राजस्थान में घने कोहरे की चेतावनी, 3 डिग्री पारा गिरा . . .
2025-12-16 12:41:16
राजस्थान के सीएम भजनलाल के जन्मदिन पर पीएम मोदी समेत भाजपा नेताओं . . .
2025-12-15 12:57:38
विजय दिवस के मौके पर मंगलवार को साउथ वेस्टर्न कमांड की साइकिल रैल . . .
2025-12-16 12:49:22
जयपुर के रिहायशी एरिया में संचालित हब-40 कैफे पर सोमवार रात पुलिस . . .
2025-12-16 12:46:47
एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली–जयपुर की दो फ्लाइट रद्द . . .
2025-12-16 12:43:46