It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अपराध पर नकेल कसने की तैयारी, एसपी राजन दुष्यंत ने ली अपराध समीक्षा बैठक
By Lokjeewan Daily - 02-05-2025

कोटपूतली-बहरोड़। जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, डीवाईएसपी व थानाधिकारी शामिल हुए।


एसपी राजन दुष्यंत ने अपराधों की सघन समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि लोकल व स्पेशल एक्ट के तहत अधिकतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही पेंडिंग मामलों का शीघ्र निस्तारण कर पेंडेंसी को कम करने के निर्देश भी दिए। महिला अत्याचार, पोक्सो व एससी-एसटी एक्ट से जुड़े प्रकरणों को विशेष प्राथमिकता देते हुए त्वरित जांच और अभियुक्तों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई।

अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की पहचान कर गुंडा एक्ट व राजपासा के तहत कार्रवाई करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही फरार व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

एसपी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए न केवल ऐसे अपराधों पर लगाम कसने की जरूरत बताई, बल्कि जब्तशुदा वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश भी दिए। साइबर अपराधों में तेजी से हो रहे इजाफे को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने व टेक्निकल टीम को सक्रिय रखने पर जोर दिया गया।

जिले में निवासरत अवैध नागरिकों की पहचान कर उन्हें विधिक प्रक्रिया के तहत विस्थापित करने की प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिए गए।

आगामी नीट यूजी परीक्षा की सफलता को लेकर भी पुलिस अधीक्षक ने समुचित व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी अधिकारियों को सतर्क रहने की बात कही।

सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट करने, भड़काऊ टिप्पणियां करने और अफवाह फैलाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। एसपी ने स्पष्ट किया कि ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त, नाकाबंदी व नियमित चैकिंग को और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही गई। संपत्ति संबंधी अपराधों पर विशेष नजर रखकर सफलता प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक के दौरान एएसपी मुख्यालय वैभव शर्मा, एएसपी नीमराना शालिनी राज, डीवाईएसपी सचिन शर्मा, कृतिका यादव, शिप्रा राजावत समेत समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

अन्य सम्बंधित खबरे