It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

गैंगस्टर पपला गुर्जर को भगाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पांच साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा राजवीर
By Lokjeewan Daily - 21-05-2025

राजस्थान पुलिस को पांच साल पुराने चर्चित बहरोड़ थाने पर हमले और गैंगस्टर पपला गुर्जर को फरार कराने वाले केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले के मुख्य आरोपी राजवीर सिंह गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


राजवीर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खैरोली गांव का रहने वाला है और 5 सितंबर 2019 को बहरोड़ थाने पर हुए हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। सरकारी वकील जितेंद्र शर्मा के अनुसार, राजवीर वही शख्स है जिसने गैंगस्टर पपला गुर्जर को लॉकअप से छुड़ाने के लिए पूरी योजना तैयार की थी और 30 से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों को लेकर बहरोड़ थाने पर हमला किया था।
2019 का वो खौफनाक मंजर

5 सितंबर 2019 की रात हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर बहरोड़ थाने के लॉकअप में बंद था। पुलिस ने उसे 31 लाख रुपये की नगदी और हथियारों के साथ पकड़ा था। लेकिन रातोंरात सब कुछ बदल गया जब दर्जनों बदमाश AK-47 और अन्य हथियारों से लैस होकर बहरोड़ थाने पहुंचे और फायरिंग कर पपला को छुड़ाकर ले गए। घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे।
राजवीर था मास्टरमाइंड

जानकारी के मुताबिक, राजवीर ही इस हमले की पूरी साजिश का सूत्रधार था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई और हथियारों की व्यवस्था की। वारदात के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

राजवीर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की टीमें लंबे समय से सक्रिय थीं। अब जाकर उसे पकड़ने में सफलता मिली है। AGTF के एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि राजवीर की गिरफ्तारी के बाद अब पूरे घटनाक्रम को विस्तार से खंगाला जाएगा। पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि वह इतने वर्षों तक कहां छिपा रहा, किन लोगों के संपर्क में था, और क्या अब भी उसका किसी गैंग से संबंध है।

अब तक 32 आरोपी गिरफ्त में

गौरतलब है कि इस मामले में अब तक करीब 32 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ये सभी पपला को भगाने की साजिश में शामिल थे, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता राजवीर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर था।

अन्य सम्बंधित खबरे