
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर से उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस की चार अहम फ्लाइट्स को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया है। DGCA के निर्देश और इंडिगो में चल रहे क्रू संकट के कारण एयरलाइन ने देशभर की उड़ानों में कटौती की है, जिसका सीधा प्रभाव जयपुर एयरपोर्ट पर भी दिखाई दे रहा है।
जयपुर से संचालित होने वाली स्थगित की गई उड़ानों में सुबह 7:40 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ने वाली फ्लाइट 6E-6503, रात 10:10 बजे कोलकाता जाने वाली 6E-6427, रात 11:35 बजे हैदराबाद की 6E-816 और रात 11:50 बजे दिल्ली के लिए निर्धारित फ्लाइट 6E-5136 शामिल हैं। इन फ्लाइट्स के बंद होने से पैसेंजर्स के शेड्यूल पर असर पड़ा है, जिससे कई पैसेंजर्स को अब आखिरी वक्त पर वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ रही है।
दरअसल, दिनों इंडिगो एयरलाइंस को स्टाफ की कमी और परिचालन अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने एयरलाइन को अपनी दैनिक उड़ानों की संख्या कम करने के आदेश दिए। DGCA ने साफ कहा कि एयरलाइन केवल उतनी ही फ्लाइट्स संचालित करे, जितनी वह स्टाफ और संचालन क्षमता के साथ सुरक्षित रूप से संभाल सके। इसके बाद इंडिगो ने कई सेक्टरों पर उड़ानें अस्थाई रूप से रोक दीं, जिनमें जयपुर के ये चार महत्वपूर्ण रूट भी शामिल हैं।
हालांकि DGCA सूत्री के अनुसार 15 दिसंबर को एक बार फिर फ्लाइट शेड्यूल के मुद्दे की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा बैठक के आधार पर यह तय होगा कि स्थगित की गई फ्लाइट्स को दोबारा शुरू किया जाएगा या कटौती कुछ समय और जारी रहेगी।
नीम का थाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में नहीं म . . .
2025-12-16 12:56:17
राजस्थान में घने कोहरे की चेतावनी, 3 डिग्री पारा गिरा . . .
2025-12-16 12:41:16
राजस्थान के सीएम भजनलाल के जन्मदिन पर पीएम मोदी समेत भाजपा नेताओं . . .
2025-12-15 12:57:38
विजय दिवस के मौके पर मंगलवार को साउथ वेस्टर्न कमांड की साइकिल रैल . . .
2025-12-16 12:49:22
जयपुर के रिहायशी एरिया में संचालित हब-40 कैफे पर सोमवार रात पुलिस . . .
2025-12-16 12:46:47
एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली–जयपुर की दो फ्लाइट रद्द . . .
2025-12-16 12:43:46