It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

विजय दिवस के मौके पर मंगलवार को साउथ वेस्टर्न कमांड की साइकिल रैली का समापन
By Lokjeewan Daily - 16-12-2025

विजय दिवस के मौके पर मंगलवार को साउथ वेस्टर्न कमांड की साइकिल रैली का समापन सप्त शक्ति कमांड परिसर जयपुर में हुआ। यह रैली सेना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत के तौर पर आयोजित की गई थी, जिसका फ्लैग ऑफ 9 दिसंबर को पंजाब के आसफवाला वॉर मेमोरियल, फाजिल्का से किया गया था। करीब 800 किलोमीटर से ज्यादा लंबे इस रूट पर 23 सैनिकों ने फाजिल्का, अबोहर, श्रीगंगानगर, करणपुर, अनूपगढ़, खाजूवाला और बीकानेर जैसे इलाकों से गुजरते हुए 16 दिसंबर को जयपुर पहुंचकर यात्रा पूरी की।

इस रैली में दो ऑफिसर, चार जेसीओ और 16 जवान शामिल रहे। पंजाब और राजस्थान के करीब 60 जिलों से होकर गुजरने वाली इस साइकिल यात्रा के जरिए सीमावर्ती इलाकों से लेकर शहरों तक सेना और आम लोगों के बीच संवाद को मजबूत करने पर फोकस रखा गया।

अन्य सम्बंधित खबरे