It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद, लोकजीवन। राजस्थान सरकार के डेढ़ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस समय असहज स्थिति बन गई जब जिले के प्रभारी और उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवाल पत्रकारों के तीखे सवालों से घबराकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर जाने लगे।उप मुख्यमंत्री के पास पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं था वह असहज की स्थिति में आ गए। गुरुवार को जिले के प्रभारी और उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवाल राजसमंद जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जैसे ही पत्रकारों ने विकास कार्यों, बजट घोषणाओं और हालिया हादसों को लेकर सवाल पूछना शुरू किए, डॉ. बेरवाल जवाब देने से बचते नजर आए और हर सवाल के जवाब का एक ही उत्तर देते नजर आए कि अधिकारियों के साथ समीक्षा करके जवाब दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने एक से बढ़कर एक तीखे सवाल उपमुख्यमंत्री से पूछना शुरू किया। सवालो के बीच में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर जाने लगे।
इस अप्रत्याशित रवैये से पत्रकार नाराज हो गए और उन्होंने सवाल किया कि “अगर जवाब देने की मंशा नहीं थी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों बुलाई गई?” मामला बढ़ता देख डॉ. बेरवाल पुनः कुर्सी पर लौटे और कुछ सवालों के संक्षिप्त जवाब देने के बाद कार्यक्रम समाप्त कर चले गए।
प्रेस वार्ता से पूर्व उपमुख्यमंत्री ने जिले में विभिन्न विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। लेकिन प्रेस वार्ता में जब पत्रकारों ने झालावाड़ हादसे के बाद राजसमंद जिले में तीन दर्जन से अधिक जर्जर स्कूलों के नवीनीकरण, राजसमंद मार्बल मंडी की घोषणा के बाद भी कार्य प्रारंभ न होने और खारी फीडर नहर जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर सवाल उठाए, तो मंत्री संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।
पत्रकारों ने यह भी सवाल उठाया कि सरकार हमेशा हादसे के बाद ही एक्शन क्यों लेती है? झालावाड़ हादसे में दोषियों की जिम्मेदारी और उन पर हुई कार्रवाई के बारे में भी जवाब टालने की कोशिश की गई।
इस घटनाक्रम से साफ है कि सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए की गई यह प्रेस कॉन्फ्रेंस संवाद से अधिक एकतरफा प्रयास साबित हुई, जिसमें जवाबों से अधिक सवाल हावी रहे।
केन्द्रीय स्कूल शिक्षा व साक्षरता सचिव ने किया राजकीय विद्यालयों . . .
2025-08-02 17:46:28
विधानसभा में युवा संसद - तेरह राज्यों के युवा पक्ष-विपक्ष में बैठ . . .
2025-08-02 17:44:18
पूर्व बीजेपी-प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बने राज्य वित्त आयोग के . . .
2025-08-02 12:47:41
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना -जयपुर के किसानो को हस्तांतर . . .
2025-08-02 17:52:01
रेलवे ने कहा-52 ट्रेनों में 69 कोच बढ़ाए जाएंगे:अब स्लीपर में कर . . .
2025-08-02 12:52:18
जयपुर-दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स रद्द . . .
2025-08-02 12:42:24