It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद। श्रावण मास में जिले के प्रसिद्ध कुंतेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर सोमवार को विवाद खड़ा हो गया। विवाद के बाद राजनगर थाने में परिवादी ने दो लोगों के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
राजनगर निवासी यशवंत ने राज नगर थाने में दो लोगों के खिलाफ एससी एसटी मे मुकदमा दर्ज करवाते हुए दर्ज एफआईआर मे बताया कि वह अपने साथियों के साथ सोमवार को कावड़ लेकर फरारा गांव स्थित कुंतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा था। मंदिर मुख्य गर्भ ग्रह के गेट पर गार्ड ने उसे दर्शन व जलाभिषेक करने से रोक दिया। यशवंत का आरोप है कि उसे जाति विशेष के आधार पर मंदिर में प्रवेश से रोका गया और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। इस संबंध में मंदिर के गार्ड पवन और लालसिंह के खिलाफ राजनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
मंदिर ट्रस्ट का पक्ष
कुंतेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के लालसिंह ने मंदिर के गार्ड और उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि राजनगर निवासी यशवंत नाम के युवक के साथ 10-12 युवक कावड़ लेकर सोमवार को कुंतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे थे। यशवंत ने मंदिर के गर्भगृह में महादेव जी का जलाभिषेक करना चाहा, लेकिन उसने कैफरी (हाफ पैंट) पहन रखी थी इसलिए उसको रोका गया कि मंदिर की परंपरा के अनुसार, केवल धोती पहनने वाले श्रद्धालु ही गर्भगृह में जलाभिषेक कर सकते हैं। जब यशवंत को इस नियम का पालन करने को कहा गया, तो वह भड़क गया और गार्ड को धमकी देते हुए जातिगत आधार पर मामला दर्ज कराने की बात कहकर जाने लगा काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना।
मंदिर में लगे CCTV फुटेज से क्या हुआ
लोकजीवन न्यूज़ की टीम जब मौके पर कुंतेश्वर महादेव मंदिर पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज में यशवंत हाफ पैंट में नजर आया। गार्ड उसे शांति से समझाते हुए दिख रहा है।, लेकिन वह नहीं माना। ट्रस्टी का कहना है कि यशवंत ने गार्ड के सामने अपनी मूंछों पर ताव देते हुए धमकी दी – “तुझे देख लूंगा।”
इनका कहना है
यह प्राचीन मंदिर है, हर जाति-धर्म के लोग वर्षों से यहां पूजा करते आए हैं। कभी किसी को नहीं रोका गया।
महेंद्र पुजारी कुंतेश्वर महादेव मंदिर
मैं स्वयं एसटी समाज से हूं और वर्षों से यहां पूजा कर रहा हूं। किसी ने कभी नहीं रोका।”
भेरूलाल
फरारा स्थित कुंतेश्वर महादेव मंदिर जलाभिषेक विवाद को लेकर दो लोगों के खिलाफ एससी एसटी धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है जिसकी निष्पक्षता से जांच की जा रही है ।
राहुल जोशी डीवाईएसपी एससी एसटी सेल राजसमंद
केन्द्रीय स्कूल शिक्षा व साक्षरता सचिव ने किया राजकीय विद्यालयों . . .
2025-08-02 17:46:28
विधानसभा में युवा संसद - तेरह राज्यों के युवा पक्ष-विपक्ष में बैठ . . .
2025-08-02 17:44:18
पूर्व बीजेपी-प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बने राज्य वित्त आयोग के . . .
2025-08-02 12:47:41
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना -जयपुर के किसानो को हस्तांतर . . .
2025-08-02 17:52:01
रेलवे ने कहा-52 ट्रेनों में 69 कोच बढ़ाए जाएंगे:अब स्लीपर में कर . . .
2025-08-02 12:52:18
जयपुर-दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स रद्द . . .
2025-08-02 12:42:24