It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज : तेज आंधी-बारिश से राहत और तबाही दोनों, कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
By Lokjeewan Daily - 02-05-2025

जयपुर। राजस्थान में गर्मी से तपते आमजन को जहां शुक्रवार सुबह कुछ राहत मिली, वहीं तेज आंधी और बारिश ने कई जिलों में कहर भी बरपाया। जयपुर, भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं सहित अनेक जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने पेड़, बिजली के पोल और सोलर पैनल तक गिरा दिए। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है।

जयपुर में तूफान की चपेट में आए इलाके

राजधानी जयपुर में सुबह से ही मौसम ने करवट ली। अजमेर रोड और खातीपुरा इलाकों में पेड़ गिरने से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हुई, जबकि हरमाड़ा क्षेत्र में बीती रात तेज हवाओं के कारण घरों और खेतों में लगे सोलर पैनल बिखर गए। सड़कों पर जगह-जगह पेड़ों के गिरने से यातायात भी अवरुद्ध हो गया।
मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान के अधिकांश जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सिर्फ प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा को इससे अलग रखा गया है। बाकी सभी जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।
कहां-कहां और कितनी बारिश हुई?

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर जिले के कामां कस्बे में दर्ज की गई, जहां 77 मिमी (करीब 3 इंच) बारिश हुई। अन्य प्रमुख स्थानों पर हुई बारिश:

पिलानी (झुंझुनूं): 20.1 मिमी,सम एरिया (जैसलमेर): 31 मिमी,देवीकोट: 10 मिमी,जैसलमेर शहर: 14 मिमी,गंगानगर: 11.5 मिमी,राजगढ़ (अलवर): 17 मिमी
जयपुर, दौसा, चूरू, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा जैसे कई शहरों में 1 से 10 मिमी तक वर्षा हुई।
बिजली व्यवस्था पर असर

जैसलमेर में तेज आंधी से कई स्थानों पर बिजली के पोल गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। कुछ क्षेत्रों में घंटों तक बिजली नहीं रही, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत

बारिश और तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है। अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। हालांकि गुरुवार तक प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर बना हुआ था:

जैसलमेर: 46.7°Cबाड़मेर: 46.1°Cचित्तौड़गढ़: 45°Cबीकानेर: 44.9°Cफलोदी: 44.2°Cचूरू: 43.5°C
गंगानगर: 43.3कोटा: 43.2°Cउदयपुर: 43°C

जयपुर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और न्यूनतम 28.2 डिग्री दर्ज किया गया।
राज्य के अधिकतर जिलों में शनिवार को भी तेज हवाओं और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने जनता से सतर्क रहने और खुले इलाकों में ना निकलने की सलाह दी है। खेतों में लगे सोलर पैनल, खुले में रखी वस्तुएं और बिजली से जुड़ी संरचनाएं विशेष रूप से खतरे में हैं।

राजस्थान में मौसमी बदलाव ने जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत दी, वहीं तेज हवाओं और बारिश ने कई स्थानों पर तबाही भी मचाई। आगामी 24 घंटे मौसम के लिहाज से अहम हैं, क्योंकि आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना अभी बनी हुई है।

अन्य सम्बंधित खबरे