It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

डॉ. गिरिजा व्यास को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे नेता, वसुंधरा-गहलोत की मुलाकात, शाम 4 बजे अंतिम संस्कार
By Lokjeewan Daily - 02-05-2025

उदयपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ. गिरिजा व्यास के निधन से राजस्थान की राजनीति और समाजसेवा क्षेत्र में गहरी शोक लहर दौड़ गई है। गुरुवार शाम 7:15 बजे उन्होंने अहमदाबाद के ज़ायडस हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनकी पार्थिव देह गुरुवार रात को ही उदयपुर लाई गई। शुक्रवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनके देत्यमगरी स्थित आवास पर शव को रखा गया, जहां आमजन और गणमान्यजन उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।


एयरपोर्ट पर मिलीं दो ध्रुवों की सियासत

डॉ. व्यास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेताओं के बीच शुक्रवार सुबह डबोक एयरपोर्ट पर एक विशेष क्षण देखने को मिला, जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमने-सामने आए। वीआईपी लाउंज में हुई यह मुलाकात केवल औपचारिक थी, लेकिन यह राजस्थान की राजनीति में दुर्लभ मानी जाती है कि दोनों नेताओं की एक ही स्थान पर मौजूदगी हो।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। सभी नेताओं ने डॉ. व्यास के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

निजी संवेदनाओं के लिए पहुंचीं वसुंधरा

डबोक एयरपोर्ट से निकलकर वसुंधरा राजे सीधे पूर्व मेयर रंजनी डांगी के घर पहुंचीं। डांगी के पति वीरेंद्र डांगी के निधन पर उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इसके बाद वे सिरोही के लिए रवाना हो गईं।

गिरिजा व्यास : एक प्रेरणास्रोत

डॉ. गिरिजा व्यास ना सिर्फ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता थीं, बल्कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया। वे राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, केंद्र सरकार में मंत्री, राजस्थान सरकार में मंत्री और लोकसभा-विधानसभा की सदस्य रह चुकी थीं। उनकी छवि एक साहित्यप्रेमी, संवेदनशील और जनसमर्पित नेता की रही।

अन्य सम्बंधित खबरे