It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जोधपुर की महिला ने बीकानेर में दर्ज कराया मामला, आरोपी बोला – "मैं बुलाऊं, तब आना होगा"
बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। जोधपुर निवासी पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि आरोपी ने न सिर्फ उसके साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे बार-बार ब्लैकमेल करता रहा। विरोध करने पर उसने फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, होटल में बना शोषण का अड्डा
पुलिस के अनुसार पीड़िता की मुलाकात रामनिवास वाल्मीकि नामक युवक से सोशल मीडिया पर हुई थी। फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू हुई बात धीरे-धीरे फोन कॉल्स तक पहुंच गई। अक्टूबर 2024 में आरोपी ने उसे बीकानेर बुलाया और यह कहकर कि वह शहर घुमाएगा, उसे एक होटल में ले गया। होटल का कमरा पहले से ही आरोपी के दोस्त के नाम पर बुक था।
नशीली कोल्ड ड्रिंक से छीन ली होश की डोर
कमरे में पहुंचते ही आरोपी ने महिला को अपने बैग से निकालकर कोल्ड ड्रिंक दी। उसे पीते ही महिला को चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो आरोपी उसके पास था और उसने उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए थे।
ब्लैकमेलिंग और धमकियों का सिलसिला
पीड़िता ने बताया कि होश में आने के बाद जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने धमकाया – "अगर किसी को बताया तो तेरे फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा... जब मैं बुलाऊं, तभी तुझे आना होगा..." दीपावली के कुछ दिन बाद आरोपी की धमकियों के चलते वह दोबारा बीकानेर आई, जहां उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया गया।
अश्लील तस्वीरों पर कीमत लिखकर किए वायरल
मामला और भी गंभीर तब हो गया जब पीड़िता ने आरोपी के बुलाने पर आने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। तस्वीरों पर 100, 200 और 500 रुपये लिखे गए थे, जिससे पीड़िता की सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
कोटगेट थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले को साइबर क्राइम, यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के अलग-अलग पहलुओं से जांच रही है।
सवालों के घेरे में डिजिटल सुरक्षा और भरोसे का रिश्ता
यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर बनने वाले भरोसे को लेकर कई सवाल खड़े करता है। कैसे एक सामान्य-सी दोस्ती, एक महिला के जीवन को बर्बाद करने का जरिया बन सकती है? डिजिटल दुनिया में पहचान और इज्जत का खिलवाड़ किस कदर गंभीर हो सकता है, यह इस घटना से साफ है।
भ्रष्टाचार में फंसे BAP विधायक के दो अन्य साथी गिरफ्तार . . .
2025-05-06 16:45:12
होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर महिला से दुष्कर्म : अश्लील वीड . . .
2025-05-06 16:43:30
गृह मंत्रालय का 7 मई को मॉक ड्रिल का निर्देश : राजस्थान समेत सभी . . .
2025-05-06 16:42:16
जयपुर में थाना सिंधीकैम्प पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का किया पर्दाफ . . .
2025-05-06 16:48:31
मुरलीपुरा पुलिस ने गुजरात की गैंग के तीन शातिर चोर दबोचे . . .
2025-05-06 16:47:23
20 लाख रिश्वत कांड में बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल आज कोर्ट में . . .
2025-05-05 12:44:12