It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

शहरी निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए चुनाव चिह्न तय
By Lokjeewan Daily - 01-08-2025

शहरी निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिह्न तय कर दिए हैं। 6 राष्ट्रीय और 2 राज्य स्तरीय पार्टियों के साथ निर्दलीयों के लिए भी चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं।

शहरी निकाय और पंचायत चुनाव उम्मीदवारों को जूता, चप्पल, हांडी, मूसल जैसे चुनाव चिह्न तय किए गए हैं। नगरपालिका अध्यक्ष और सरपंच के​ उम्मीदवारों के लिए चिमटा, कुंडी, हांडी, मूसल जैसे 40 चुनाव चिह्न तय किए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिका अध्यक्ष और सरपंच के उम्मीदवारों के लिए प्रेस, स्लेट, कटहल, जुराब, केटली, सोफा, भिंडी,स्पैनर, लेडीज पर्स, स्टूल, कुंडी, झुला, लेटर बॉक्स, सीरींज, माचिस बॉक्स, माइक, टेंट, कड़ाही, टीलर, नाशपाती, चिमटा, टूथब्रश, मूसल—खरल, टूथपेस्ट, पेट्रोल पंप, ट्रक, करनी, टायर, हांडी, छड़ी, प्रेशर कुकर, दीवार, सेफ्टी रेजर, अखरोट, अंगीठी, तरबूज, रोड रोलर और पानी का टैंक।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पार्षद और वार्ड पंच उम्मीदवारों के लिए अलमारी, चप्पल, सेब, कोर्ट, गुब्बारा, चारपाई, चूड़ियां, दरवाजे का हैंडल, मोतियों का हार, कूड़ा दान, बेंच, कान की बालियां, आदमी और पाल युक्त नौका, बिजली का खंबा सिंबल तय किया है।

वहीं, बक्सा, बांसुरी, फ्रॉक, बाल्टी, फ्राइंग पैन, कैन, कीप, शिमला मिर्च, गैस सिलेंडर, फूलगोभी, गैस का चूल्हा, जंजीर, अदरक, चक्की, कांच का गिलास, अंगूर, हरी मिर्च, स्कूल बैग, हाथ गाड़ी, कैंची, हारमोनियम, सिलाई मशीन, आइसक्रीम और जूता चुनाव चिह्न होंगे।

सरपंच उम्मीदवारों को कुंडी, झूला, हांडी, माइक जैसे 40 चुनाव चिह्न मिलेंगे। जिला परिषद सदस्य के लिए शिमला मिर्च, फूलगोभी,जंजीर, अंगूर जैसे 20 चुनाव चिह्न तय किए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने वार्ड पंच, सरपंच, पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष, मेयर, सभापति, जिला प्रमुख और प्रधान चुनावों के उम्मीदवारों के चुनाव चिह्न आवंटन करने के संबंध मेंं अधिसूचना जारी कर दी है।

आरएलपी और BAP को चुनाव चिह्न आवंटित

6 राष्ट्रीय दलों में कांग्रेस, बीजेपी, आप, बसपा, सीपीएम और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को चुनाव चिह्न आवंटित किए हैं। राज्य स्तरीय दलों में हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी को बोतल और भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) को हॉकी बॉल ​चुनाव चिह्न आवंटित किया है।

अन्य सम्बंधित खबरे