It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

नीम का थाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में नहीं मिला कुछ संदिग्ध
By Lokjeewan Daily - 16-12-2025

नीम का थाना । राजस्थान के सीकर जिले के नीम का थाना रेलवे स्टेशन को सोमवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे दहशत फैल गई। हालांकि, सर्च ऑपरेशन के बाद कोई भी संदिग्ध चीज या विस्फोटक नहीं मिला, जिससे अधिकारियों और आम लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार, यह धमकी फोन कॉल और मैसेज के जरिए दी गई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई। गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और नीम का थाना पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान शुरू किया। परिसर की जांच के लिए डॉग स्क्वाड को भी लगाया गया। घंटों की गहन जांच के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की कि रेलवे स्टेशन पर कोई बम या संदिग्ध सामान नहीं मिला।
सुरक्षा बलों की अचानक तैनाती और चेकिंग से यात्रियों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया।
अधिकारी अब धमकी भरे कॉल और मैसेज के सोर्स का पता लगाने में जुट गए हैं। इंटेलिजेंस एजेंसियां ​​जिम्मेदार लोगों की तलाश कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे झूठे खतरों से दहशत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खास बात यह है कि पिछले एक महीने में राजस्थान में कई जगहों पर बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, जिनमें अहम सरकारी और सार्वजनिक संस्थानों को निशाना बनाया गया है।
इससे पहले, राजस्थान हाई कोर्ट, अजमेर दरगाह शरीफ, अजमेर कलेक्ट्रेट, कोटा कलेक्ट्रेट और हाल ही में सोमवार सुबह हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट को धमकी भरे ईमेल और मैसेज मिले थे। कई मामलों में इमारतों को खाली कराया गया और सुरक्षा जांच की गई, हालांकि किसी भी जगह कोई विस्फोटक नहीं मिला।
बार-बार मिल रही धमकियों की वजह से राजस्थान हाई कोर्ट में कई बार कोर्ट की कार्यवाही भी टालनी पड़ी है।
प्रशासन का कहना है कि ऐसी सभी धमकियों को गंभीरता से लिया जा रहा है, पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के मकसद से दी जा रही धमकियों के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए जांच जारी है।

अन्य सम्बंधित खबरे