It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। जयपुर को 'छोटी काशी' के नाम से जाना जाता है और इस नाम को सार्थक करते हुए कल, रविवार 3 अगस्त को एक विशाल और अनूठे आध्यात्मिक आयोजन की तैयारी हो रही है। 'श्री शिवमहापुराण कथा समिति, जयपुर' द्वारा 18वां 251 सामूहिक पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों शिव भक्त एक साथ भगवान भोलेनाथ की आराधना करेंगे। समिति के महामंत्री अरुण खटोड़ ने बताया कि यह आयोजन 2008 से हर वर्ष किया जा रहा है और इस बार 18वां सामूहिक शिव पूजन हो रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे राजावास, सीकर रोड हाइवे स्थित अनंतम मैरिज गार्डन के निकट से एक भव्य कलश-यात्रा के साथ होगी।
भव्य कलश-यात्रा और पवित्र जल का संगमः
इस कलश-यात्रा में 251 महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण करेंगी, जबकि 251 पुरुष अपने माथे पर पार्थिव शिवलिंग लिए चलेंगे। बैण्ड की मधुर धुन, शिव भक्तों का जयघोष और घंटे-घड़ियाल की ध्वनि इस यात्रा को और भी दिव्य बना देगी। समिति के अध्यक्ष और महारुद्राभिषेक आचार्य श्री सुरेश शास्त्री ने बताया कि पूजन और अभिषेक के लिए विशेष रूप से हरिद्वार से 20 हजार लीटर गंगाजल का टैंकर मंगवाया गया है। इसके अलावा, कैलाश मानसरोवर, गलता और तीर्थराज पुष्कर से भी जल मंगवाया गया है, जिससे सभी 251 पार्थिव शिवलिंगों का अभिषेक किया जाएगा।
108 औषधियों से होगा महाभिषेकः
कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक यजमान दंपति अपने समक्ष एक पार्थिव शिवलिंग स्थापित कर सस्वर रुद्र पाठ के साथ पूजन-अर्चन और अभिषेक करेंगे। पिछले साल की तरह इस बार भी भगवान शिव का अभिषेक 108 औषधियों से किया जाएगा। रुद्राभिषेक में गंगाजल, दुग्ध, पंचामृत, गन्ने का रस और विजया (भांग) जैसी पवित्र सामग्री का उपयोग होगा। महाआरती के बाद इन सभी पूजित पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन अगले दिन विधि-विधान से समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार में किया जाएगा।
केन्द्रीय स्कूल शिक्षा व साक्षरता सचिव ने किया राजकीय विद्यालयों . . .
2025-08-02 17:46:28
विधानसभा में युवा संसद - तेरह राज्यों के युवा पक्ष-विपक्ष में बैठ . . .
2025-08-02 17:44:18
पूर्व बीजेपी-प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बने राज्य वित्त आयोग के . . .
2025-08-02 12:47:41
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना -जयपुर के किसानो को हस्तांतर . . .
2025-08-02 17:52:01
रेलवे ने कहा-52 ट्रेनों में 69 कोच बढ़ाए जाएंगे:अब स्लीपर में कर . . .
2025-08-02 12:52:18
जयपुर-दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट्स रद्द . . .
2025-08-02 12:42:24