It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
रामलीला मंचन देखने आजाद चौक में उमड़े दर्शक
भीलवाड़ा। श्री रामलीला कमेटी की ओर से आजाद चौक में रामलीला मंचन के छठे दिन भगवान श्री राम का सीता के साथ विवाह हुआ। विवाह के हजारों दर्शक साक्षी बने और कई दर्शकों ने कन्यादान भी किया। उधर विवाह से पहले अयोध्या से जनकपुरी आजाद चौक पहुंची बारात का भव्य स्वागत किया गया आतिशबाजी से रामलीला मैदान गूंज उठा। घोड़े पर सवार भगवान राम के साथ सेल्फी लेने का दर्शकों में क्रेज रहा। विशेषकर युवक युवतियों ने भगवान राम के साथ सेल्फी ली। बारात के पहुंचने के बाद विद्वान पंडितों के मंत्रोचार के बीच सआनंद विवाह संपन्न हुआ। स्थानीय कलाकारों ने इन प्रसंगों का बेहतरीन मंचन किया। कमेटी सचिव लादु लाल भांड ने बताया कि आरती में समाजसेवी हेमंत आंचलिया, केएल गिलहोतरा, मदन गोपाल कालरा, मधु जैन, गोपाल सांखला, अंजुला, पंडित पुखराज शर्मा, रामचंद्र मुंदड़ा, मनजीत रानी, अरूणा कालरा सुरेंद्र जैन आदि शामिल हुए। कमेटी के अध्यक्ष गोविंद व्यास, कमेटी संरक्षक मंजू पोखरना, अशोक पोखरना, मोहन चौधरी, देवेंद्र सिंह, भैरूलाल सेन ने अतिथियों का स्वागत किया। रामलीला मंचन में पंडित दिनेश शर्मा एवं शिव शर्मा रामचरित्र मानस पर सुंदर चौपाइयों पेश कर रहे है। इन्हें दर्शक सुनकर भाव विभोर हो रहे हैं। आगामी मंचन में मंथरा-कैकेयी संवाद, कैकेयी-दशरथ संवाद, केवट प्रसंग, सीता हरण, बाली वध, रावण सीता संवाद, हनुमान रावण संवाद, रामेश्वरम स्थापना, अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण मूर्छा, कुंभकरण-मेघनाथ युद्ध, अहिरावण वघ, रावण वध, भगवान श्री राम का राज्याभिषेक आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
आरयूएचएस में पोस्टमार्टम सुविधा शुरू - सभी रिपोर्ट्स होंगी ऑनलाइन . . .
2025-07-08 12:51:44
किसान, युवा, महिला एवं मजदूर के उत्थान में कारगर हो रहा पखवाड़ा, ग . . .
2025-07-08 12:49:36
राजनीति में ‘चेहरे पे कई चेहरे’, पर प्रो. सांवरलाल जाट ऐसे नहीं थ . . .
2025-07-07 12:51:29
जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट शेड्यूल गड़बड़ाया . . .
2025-07-08 13:02:40
गावों को बैंकिंग, बीमा और पेंशन सुविधा से जोड़ा जाएगा . . .
2025-07-08 12:59:46
जयपुर में 13 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश : पिज्जा-आइसक्रीम का . . .
2025-07-08 12:54:04