It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

18 प्लस लोगों को टीबी रोग से बचाने के लिए बीसीजी वैक्सीनेशन की शुरूआत
By Lokjeewan Daily - 28-02-2025


- सांसद व सीएमएचओ ने लगवाया टीका
- कलक्टर समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
भीलवाड़ा। जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से शुक्रवार को महात्मा गांधी अस्पताल परिसर स्थित जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में 18 प्लस लोगों को टीबी रोग से बचाने के लिए बीसीजी वैक्सीनेशन की शुरूआत की गई। सांसद दामोदर अग्रवाल व सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने टीका लगवाकर इस अभियान की शुरूआत की। इससे पूर्व शुभारंभ समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी, मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. वर्षा सिंह, एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार गौड़, आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रदीप कटारिया, पार्षद ओम पाराशर आदि मंचासीन थे। सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि यह टीका 18 प्लस के लोगों इनमें पूर्व टीबी मरीज, टीबी रोगी के सम्पर्क वाले, 60 वर्ष व उससे ऊपर की उम्र के लोग, कुपाषित व्यस्क, धूम्रपान करने वाले एवं मधूमेह रोगियों को प्राथमिकता से नि:शुल्क लगाए जाएंगे। इस मौके पर सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भीलवाड़ा में व्यस्कों का टीबी बीसीजी वेक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ है। गहन अध्यनन के बाद केवल बच्चों को ही नहीं बड़ों व ढलती उम्र के लोगोंं को टीबी का संक्रमण होता है। टीबी रोगी के सम्पर्क में आने वाले भी इससे संक्रमित हो सकते है। टीबी के वैक्सीनेशन को व्यस्क व बुजुर्गो के लिए करने का निर्णय पीएम नरेन्द्र मोदी ने टीबी हारेगा देश जीतेगा की तर्ज पर किया है। उन्होंने कुपोषित व व्यसन करने वाले लोगों से वैक्सीनेशन कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनजागरण के माध्यम से यह अभियान सफल होगा। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान में इस वैक्सीनेशन के लिए झुंझनू के बाद भीलवाड़ा जिले का चयन हुआ है जो बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता कम वाले लोग व निर्धारित विभिन्न छह श्रेणियों के लोग इसे अवश्य लगवाए।  दो लाख वैक्सीन हमारे पास आ चुकी है। नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ.रजनी गौड़, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. इंदिरा सिंह चौहान, नर्सिंग अधीक्षक दूर्गालाल मीणा, राजकुमार शर्मा, सिराज खान कायमखानी, योगेश शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन एमजीएच के उपनर्सिंग अधीक्षक मुकुटराज सिंह शक्तावत ने किया। 

अन्य सम्बंधित खबरे