It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। शहर और पूरे जिले र्में शिष्यों और गुरुओं के बीच के पवित्र रिश्ते को मजबूत करने का अवसर गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है। शिष्य अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा व्यक्त कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों और आश्रमों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है जहां गुरु पूजन सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। बालाजी मार्केट स्थित पेच के बालाजी मंदिर में महंत आशुतोष शर्मा के सानिध्य में भक्तों ने गुरु पूजन किया और अध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त किया। वहीं, मुख्य डाकघर के सामने स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में महंत बाबू गिरी महाराज ने शिष्यों को आशीर्वाद दिया और उन्हें धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। पंचमुखी बालाजी मंदिर में महंत लक्ष्मण दास, रपट के बालाजी में महंत बलराम दास और टेकरी के बालाजी में महंत बनवारी शरण काठिया बाबा के सानिध्य में भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। रइन सभी स्थानों पर भक्तों ने अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इसके अतिरिक्त, निंबार्क आश्रम में महंत मोहन शरण शास्त्री और हरी सेवा धाम में महंत हंसराम , रामधाम, नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव की धूम रही। शिष्यों ने अपने गुरुओं का चरण वंदन किया और उनसे ज्ञान और आशीर्वाद प्राप्त किया। जिले भर के अन्य मंदिरों और आश्रमों में भी इसी तरह के भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
पेंच के बालाजी मंदिर में हुआ गुरू पूजन
बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में गुरु पूजन ठाठ बाट से किया गया। सैंकड़ों की तादाद में भक्त जनों की उपस्थिति रही। कई भक्तों ने श्री हनुमान जी महाराज को गुरु बना निष्काम भाव से गुरु रूप में पूजन किया। बजरंग मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार मानसिंहका ने मंदिर के पुजारी स्वर्गीय पंडित गोविंद शर्मा की चित्र एवं गुरु भाव से पंडित आशुतोष शर्मा की पूजा की एवं श्रीमद् भागवत प्रचार समिति एवं मंदिर के सभी भक्तों ने स्वामी विद्यानंद सरस्वती की चित्र पूजा की। दामोदर अग्रवाल, सुनील मानसिंहका, राजेश अग्रवाल, बलराज आचार्य, अंकित सूरिया, रमेश खोईवाल, अशोक मेलाना एवं विक्रम दाधीच का सहयोग रहा। सभी भक्तों को पंडित आशुतोष शर्मा द्वारा कंठी माला एवं प्रसाद फल प्रदान किए गए।
भक्तों ने उत्साहपूर्वक किया 51 यूनिट रक्तदान
भीलवाड़ा। श्री सीताराम सत्संग भवन ट्रस्ट की ओर से गुरू पूर्णिमा पर सीताराम सर्कल पर बाहेती रिसॉर्ट में रक्तदान शिविर रखा गया। मुख्य अतिथि श्रीगोपाल राठी थे। हवशिष्ट अतिथियों में राधेश्याम चेचानी, सुशील मरोटिया, सत्यनारायण मूंदड़ा, प्रहलाद लड्ढा ने इस आयोजन के लिए ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। शिविर में दोपहर तक 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। ट्रस्ट के सचिव राजेश जैन, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण काबरा, लक्ष्मी नारायण तोषनीवाल, सत्यनारायण मेलाना, विजेंद्र बाहेती, मनीष सोनी, महेश देवपुरा, प्रमोद माहेश्वरी,जवाहर लाल शर्मा, प्रिंस दाधीच, ओम अजमेरा, मदन खटोड़,अंजली सोनी आदि उपस्थित थे।
बद्रीनारायण मंदिर में किया अभिषेक
भीलवाड़ा। पुरानी धानमंडी स्थित प्राचीन बद्रीनारायण मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश भदादा ने बताया कि सुबह भगवान का भव्य अभिषेक व श्रृंगार किया गया। अभिषेक के बाद भगवती भजन मंडल ने भजनों की प्रस्तुति दी। प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन किया गया।
तुलसी पूजन कर बांटे 101 पौधे
भीलवाड़ा। गुरु पूर्णिमा पर सुमंगल सेवा संस्थान ने तुलसी पूजन कर 101 तुलसी के पौधो का वितरण किया। संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि कोटा बाई पास रोड स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर मे पंडित राजेश शर्मा के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ। पुजारी जगन्नाथ ने राम श्याम सहित विभिन्न किस्मो के कुल 101 तुलसी पौधो का वितरण किया। रामस्वरूप शर्मा, गजेंद्र सिंह , गोविन्द सोनी, रेखा सोनी, गोपाल शर्मा, विजय लक्ष्मी समदानी, उमा भट्ट, सीमा उपाध्याय, सुमित्रा शर्मा, दीपक समदानी, पार्वती शर्मा ने सहयोग किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल, गुरु पूर्णिमा पर राज्य सरकार गुर . . .
2025-07-10 12:19:22
प्रदेश में व्यापार को आसान और सस्ता बनाने पर सरकार का फोकस : राज् . . .
2025-07-10 12:16:48
मुख्यमंत्री का डीग दौरा: श्रीनाथ जी के दर पर शीश नवाया, किया जल स . . .
2025-07-10 12:13:04
जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके . . .
2025-07-10 12:13:55
जयपुर में हो सकेगी बच्चों की हार्ट सर्जरी:20 करोड़ में बना ऑपरेशन- . . .
2025-07-10 11:59:06
डिजिटल अरेस्ट' का डर दिखाकर फ्रॉड करने वाली गैंग का जयपुर साइबर क . . .
2025-07-09 12:59:10