It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। आरवीआरआरएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महात्मा गांधी अस्पताल में शुक्रवार को नि:शुल्क जोड़ प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. वर्षा सिंह, एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ व समाजसेवी विमल मेहता ने दीप प्रज्जवल कर किया। इसके बाद जोड़ प्रत्यारोपण के लिए भर्ती करीब 20 मरीजों को गुलाब का फू ल देकर उनका ऑपरेशन सफल होने व शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश बैरवा का माला पहनाकर सम्मान भी किया गया। मरीजों को ऑपरेशन के लिए बारी-बारी से ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। कार्यक्रम में संबििोधत करते हुए मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. वर्षा सिंह ने कहा कि इस तरह के शिविर का आयोजन वाकई सराहनीय है। एमजीएच की पूरी टीम इसके लिए बधाई की पात्र है। डॉ. दिनेश बैरवा शुरू से ही जोड़ प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी करती आ रहे है। शिविर लगाकर अधिक से अध्कि लोगों को फायदा पहुंचाने का कार्य काफी अच्छा है। एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने कहा कि आम लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए एमजीएच हमेश प्रयासरत रहा है। आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट ने मेहनत करके एक नई पहल की है। यहां घुटना व कुल्हा प्रत्यारोपण का कार्य शुरू कर दिया गया है। हाल ही में जिला कलक्टर के निर्देश पर जागरूकता के लिए कैंप का आयोजन किया गया है। इसमें आयुष्मान योजना के तहत घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण नि:शुल्क किया जाएगा। यह शिविर आगे भी लगेगे। डीएमएफटी से कई अत्याधुनिक नए उपकरण मिले है। ऐसे में आने वाले समय में मरीजों को और बेहतरीन सेवाएं मिल सकेगी। शिविर का उद्देश्य जोड़ों के दर्द से जूझ रहे मरीजों को एक नया जीवन प्रदान करना है। जोड़ प्रत्यारोपण न केवल शारीरिक दर्द से मुक्ति दिलाता है बल्कि मरीजों को फिर से सक्रिय जीवन जीने में सक्षम बनाता है। यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उन्हें समाज में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देता है। शिविर से विशेष रूप से बुजुर्गों और उन लोगों को लाभ होगा जो लंबे समय से जोड़ों की समस्या से पीडि़त हैं और उपचार के खर्चों का वहन करने में असमर्थ रहे हैं। यह पहल स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समाजसेवी विमल मेहता ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के घुटनें एवं कुल्हे प्रत्यारोपित हो सकेंगे और एक तरह से उन्हें नया जीवन मिलेगा। इस मौके पर अस्थि रोग विभागाध्यक्ष सहआचार्य डॉ. दिनेश बैरवा, डॉ. महेश बैरवा, डॉ. कपिल शर्मा, डॉ. प्रवीण तिवारी, डॉ. लोकेश जांगिड़, डॉ. गौरव लढ़ा, डॉ. भानूप्रताप सिंह, डॉ. इंदिरा सिंह चौहान, डॉ. वीरेन्द्र शर्मा, डॉ. मिनी शर्मा, डॉ. अनुपम बंसल, सीनियर नर्सिग ऑफिसर पवन नागौरी, गिरीराज लढ़ा, मुकुटराज सिंह शक्तावत, लक्ष्मीकांत ब्यावट, दूर्गा सेन उर्वशी गोस्वामी, निरंजन चंपावत, अंकत काबरा, बिज्यू मैथ्यू, कुलदीप आर्य, सिराज खान कायखानी मौजूद थे।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन . . .
2025-07-22 18:05:44
अति पिछड़ा वर्ग एवं गुर्जर समाज की मांगों पर मंत्रीगण समिति की द् . . .
2025-07-22 18:02:36
राजस्थान हाईकोर्ट के लिए 7 नए जजों की नियुक्ति के आदेश ,पहली बार . . .
2025-07-22 13:30:25
झोटवाड़ा की कनेक्टिविटी को मिला कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का रोडमैप . . .
2025-07-22 17:57:22
राज्यपाल से उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की मुलाकात, तीज महोत्सव . . .
2025-07-22 17:55:17
गहलोत बोले-दबाव में काम करने वाला अचानक इस्तीफा देता है . . .
2025-07-22 13:32:41