It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर एयरपोर्ट और एयरलाइन्स कंपनियों का मिस मैनेजमेंट इन दिनों यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। बिना सूचना के फ्लाइट रद्द होने का सिलसिला रुक नहीं रहा। आज भी जयपुर से पुणे जाने वाली एक फ्लाइट को बिना किसी कारण के रद्द कर दिया गया। यात्रियों को इसकी पहले कोई सूचना नहीं दी गई। इस कारण कई यात्री अपने निर्धारित समय पर सुबह करीब 3 से 4 बजे एयरपोर्ट पहुंच गए।
दरअसल, स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG-1077 रुटीन में जयपुर से पुणे के लिए जाती है, लेकिन आज बिना किसी कारण के इस फ्लाइट को एनवक्त पर रद्द कर दिया। सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच जब 60 से ज्यादा पैसेंजर एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिली। ऐसे यात्रियों ने इसको लेकर नाराजगी जताई। यात्रियों का कहना है कि जब फ्लाइट रद्द ही करनी थी तो इसकी सूचना मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी जा सकती थी।
बैंगलुरू फ्लाइट 1.40 घंटे लेट
इधर, जयपुर से बैंगलुरू जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी 1 घंटा 40 मिनट की देरी से चली। फ्लाइट संख्या 6E-498 अपने निर्धारित समय सुबह 9:05 बजे रवाना होती है, जो आज सुबह करीब 10:45 बजे रवाना हुई। आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट हर रोज एक से दो फ्लाइट या तो रद्द हो रही है। अपने निर्धारित समय से 1 से लेकर 4 घंटे या उससे भी ज्यादा समय की देरी से उड़ान भर रही है। इस कारण यहां आने वाले पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ता है।
पेपर लीक कर पास हुई महिला वनरक्षक समेत तीन गिरफ्तार . . .
2025-05-23 13:07:11
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बीकानेर दौरा : प्रधानमंत्री नरेन्द् . . .
2025-05-22 18:02:58
बीकानेर में पीएम मोदी का शक्ति-संस्कार यात्रा : करणी माता की शरण, . . .
2025-05-22 12:05:23
जयपुर जंक्शन :मानसरोवर, सोडाला और सिविल लाइंस के यात्रियों के लिए . . .
2025-05-23 13:10:21
जयपुर-पुणे फ्लाइट बिना सूचना के रद्द:सुबह 3 बजे एयरपोर्ट पहुंचे य . . .
2025-05-23 13:03:07
स्वर्गीय व्यास ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी भाग लिया- वासुदेव देवन . . .
2025-05-23 12:30:02