It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
सोमवार सुबह जयपुर मेट्रो तकनीकी खराबी की वजह से बीच रूट पर रुक गई। इसके बाद मेट्रो ट्रेन में सवार पैसेंजर्स परेशान हो गए। मेट्रो के टेक्निकल स्टाफ ने बीच रास्ते बंद हुई मेट्रो को स्टेशन तक पहुंचाया। डेढ़ घंटे बाद फिर मेट्रो का संचालन सुचारु हो गया है।
दरअसल, सोमवार सुबह से ही जयपुर मेट्रो में तकनीकी खराबी आने लगी थी। मेट्रो में प्रॉपर पावर सप्लाई नहीं होने की वजह से मेट्रो बीच रूट में कई बार अटक गई थी। सबसे पहले मानसरोवर से बड़ी चौपड़ की ओर जाने वाली मेट्रो श्याम नगर मेट्रो स्टेशन के नजदीक रुकी। यहां मेट्रो में मौजूद स्टाफ ने मेट्रो के टेक्निकल स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इसके कुछ देर बाद ट्रेन शुरू हुई। बड़ी चौपड़ के रास्ते में फिर रुक गई। लगभग 11 किलोमीटर के सफर में 6 से 7 बार मेट्रो ट्रेन अलग-अलग स्थान पर रुकी। इसकी वजह से आज सुबह की मेट्रो अपने निर्धारित वक्त पर गंतव्य पर नहीं पहुंच पाई।
इसी तरह बड़ी चौपड़ से आने वाली मेट्रो भी मानसरोवर तक निर्धारित वक्त पर नहीं पहुंची। इसके बाद कुछ वक्त तक मेट्रो के संचालक को रोक तकनीकी खामी को दुरुस्त किया गया। सुबह 8:30 से एक बार फिर मेट्रो का संचालन ठीक ढंग से हो रहा है।
राजनीति में ‘चेहरे पे कई चेहरे’, पर प्रो. सांवरलाल जाट ऐसे नहीं थ . . .
2025-07-07 12:51:29
मंत्रालय के गठन के बाद विगत वर्षों में देश-प्रदेश में सहकारिता का . . .
2025-07-07 12:39:09
राष्ट्रीय महिला आयोग और आरसीडीएफ के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक् . . .
2025-07-05 16:29:09
मानसरोवर के वार्ड 70 में हरियाली उत्सवः नवनियुक्त अध्यक्ष विपिन स . . .
2025-07-07 12:59:39
राजस्थान SC-ST संगठनों ने किया पूर्व DGP का सम्मान . . .
2025-07-07 12:35:17
जयपुर मेट्रो में तकनीकी खराबी आई:बीच रास्ते में रुक-रुककर चल रही . . .
2025-07-07 12:32:44