It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जयपुर में हो सकेगी बच्चों की हार्ट सर्जरी:20 करोड़ में बना ऑपरेशन-थिएटर
By Lokjeewan Daily - 10-07-2025

जयपुर में हार्ट की सर्जरी और गंभीर स्थिति वाले बच्चों को अब एसएमएस हॉस्पिटल से दिल्ली एम्स या देश के दूसरे बड़े शहरों के हॉस्पिटल में नहीं जाना पड़ेगा। उनका इलाज यहीं संभव हो सकेगा।

दरअसल, जे.के. लोन हॉस्पिटल में छोटे बच्चों के लिए अलग से 20 करोड़ की लागत से डेडिकेटेड कार्डियोथोरेसिक और वेस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) यूनिट बनकर तैयार हो गई है। जिसका जल्द उद्घाटन किया जाएगा।

संभावना है कि अगस्त तक इस यूनिट को शुरू कर दिया जाएगा। ऐसा करने पर दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। अभी एसएमएस हॉस्पिटल में बहुत बच्चे आते हैं।

उनमें से ज्यादातर गंभीर स्थिति वाले बच्चों को दिल्ली एम्स या देश के दूसरे बड़े शहरों के हॉस्पिटल​ रेफर करना पड़ता है। हर माह 10 से 12 केस या उससे भी ज्यादा केस रेफर किए जाते है।

डॉक्टर वर्मा ने बताया- अब इस यूनिट के शुरू होने से हम हर रोज एक या दो सर्जरी कर सकेंगे। क्योंकि यह यूनिट पूरी तरह बच्चों के लिए डेडिकेटेड है।

80 बैड वाली इस यूनिट के साथ ही अटैच कैथलैब और ऑपरेशन थिएटर है। जहां बच्चों के हार्ट की सर्जरी के साथ- साथ जरूरी बड़ी जांच और अन्य इलाज किए जा सकेंगे।

अभी इन बच्चों का इलाज एसएमएस हॉस्पिटल स्थि​त सीटीवीएस यूनिट में होता है। लेकिन यहां ज्यादातर बड़ी उम्र के मरीज हमेशा एडमिट रहते है, इसके कारण बच्चों के लिए ऑपरेशन-डे (ऑटी-डे) महीने में एक या दो बार ही आता है।

अन्य सम्बंधित खबरे