It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अमित शाह के जयपुर दौरे के बीच उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर मर्डर पर अब तक एनआईए की जांच पूरी नहीं होने पर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने अमित शाह से कन्हैयालाल मर्डर मामले मेंं अब तक परिवार को न्याय नहीं मिलने पर जवाब देने की मांग की है। गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड को अपनी सरकार जाने का सबसे बड़ा कारण माना है।
गहलोत ने एक्स पर लिखा- आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर में हैं। विधानसभा चुनाव से पहले आपने राजस्थान में हर रैली में कन्हैयालाल केस का जिक्र किया और इसके नाम पर वोट मांगे। इस केस में राजस्थान पुलिस ने सिर्फ चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर लिए। दोनों आरोपियों का संबंध भाजपा से था। इसके बाद भी आपके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली NIA ने रातोंरात केस अपने पास ले लिया। हमने इस पर भी ऐतराज नहीं किया। पूरी भाजपा ने राजस्थान में 5 लाख-50 लाख मुआवजे का झूठ फैलाया और हमारी सरकार जाने के सबसे बड़े कारणों में यह झूठ शामिल है।
गहलोत ने लिखा- अब इस केस को तीन साल हो चुके हैं। अभी तक NIA अदालत ने दोषियों को सजा नहीं सुनाई है क्योंकि यहां की NIA अदालत में रेगुलर जज तक नहीं है। NIA तीन साल में गवाहों के बयान तक नहीं करवा सकी है।
गहलोत ने लिखा- गृह मंत्री को जयपुर में प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि आखिर कन्हैयालाल के परिवार को कब तक न्याय के लिए इंतजार करना पड़ेगा? क्या भाजपा इस केस पर केवल राजनीति ही करेगी? उनका न्याय से कोई वास्ता नहीं है।
अशोक गहलोत कन्हैयालाल मर्डर के ट्रायल में देरी और एनआई जांच पूरी नहीं होने पर पहले भी कई बार सवाल उठा चुके हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच लगातार वार पलटवार चलता रहा है।
किसानों को दिन में भी पर्याप्त बिजली देने का प्रयास-मुख्यमंत्री भ . . .
2025-07-17 16:52:46
अमित शाह बोले- राजस्थान पेपरलीक से त्रस्त था:SIT बनाकर माफिया को . . .
2025-07-17 16:46:53
ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट से 60 से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई . . .
2025-07-17 13:05:05
अमित शाह जवाब दें,कन्हैयालाल-परिवार को न्याय कब मिलेगा:गहलोत . . .
2025-07-17 13:11:31
एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर-दुबई फ्लाइट हुई रद्द: . . .
2025-07-17 13:07:41
स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी जयपुर ने अपनी रैंकिंग में बड़ा सुध . . .
2025-07-17 13:01:54