It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सोशल मीडिया पर महिलाओं को परेशान करने वाला गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 06-08-2025

सोशल मीडिया पर महिलाओं को टारगेट कर गलत टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी ने कई फेक आईडी बना रखी हैं। जिस पर महिलाओं की फोटो लगाकर उन पर गलत टिप्पणी करता था। आरोपी के खिलाफ जयपुर की एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी को कालवाड़ थाना पुलिस ने पकड़ा है।

डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया- मामले को लेकर 14 फरवरी 2025 को एक महिला रिपोर्ट दर्ज कर करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि एक भानु प्रताप सिंह शेखावत के नाम से फेसबुक आईडी का लड़का उसकी फोटो एडिट कर गलत कमेंट कर रहा है। रवि रामपुरिया भानू प्रताप की हथियार सहित फोटो वायरल करके उसे धमकी दिलवा रहा है।

भानु प्रताप (प्रहलाद सिंह) और रवि रामपुरिया उसे 3- 4 दिन से परेशान कर रहे हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुए कालवाड़ थाने के एसआई अभिषेक स्वामी को मामले की जांच दी गई। साइबर टीम की मदद से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन निकाली जिस के बाद आज आरोपी को चूरू के सालासर से गिरफ्तार किया गया।

जांच अधिकारी एसआई अभिषेक स्वामी ने बताया- आरोपी प्रहलाद सिंह उर्फ भानू प्रताप सिंह शेखावत (25) पुत्र लालसिंह को गिरफ्तार किया गया है। वह सालासर थाना (चूरू) के गांव पार्वतीसर का रहने वाला है। पूछताछ में सामने आया कि उसने कई फेक सोशल मीडिया अकाउंट बना रखे हैं। सोशल मीडिया पर उसे किसी की भी टिप्पणी पर एतराज होता था। तब वह उस पर गलत टिप्पणी करना शुरू कर देता था। आरोपी के पास से कई दस्तावेज मिले है। जिनकी जांच की जा रही है।

अन्य सम्बंधित खबरे