It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में हुई प्रिंसिपल पद पर नियुक्ति को अब हाइकोर्ट में चुनौती दी है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के ही एक सीनियर प्रोफेसर ने हाईकोर्ट की सिंगल बैंच में याचिका दायर कर इस नियुक्ति को गलत बताया है। इस मामले में 27 अगस्त को सुनवाई प्रस्तावित है।
याचिका डॉ. अवतार सिंह दुआ की तरफ से उनके अधिवक्ता तुषार शर्मा ने लगाई है। याचिका में बताया कि मेडिकल एज्युकेशन विभाग की ओर से प्रिंसिपल पद पर की गई डॉक्टर दीपक माहेश्वरी की नियुक्ति गलत है। याचिका में बताया- कि अक्टूबर 2016 में डॉ. माहेश्वरी ने वीआरएस लेकर पद से रिजाइन कर दिया था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद डॉ. माहेश्वरी पद से रिलिव हो गए थे।
10 महीने बाद जुलाई 2017 में सरकार ने उनको वापस सीनियर प्रोफेसर पद पर ज्वाइन करवा दिया। इस ज्वाइनिंग का मुख्य वजह मेडिकल एज्युकेशन डिपार्टमेंट ने त्याग पत्र स्वीकार तो कर लिया, लेकिन कार्यमुक्त करने के आदेश की कॉपी तामिल नहीं होने और मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टर की जरूरत होने के कारण राज्य सरकार ने उनका त्याग पत्र वापस ले लिया। जिसके चलते अब डॉ. माहेश्वरी को जुलाई 2017 से वापस प्रोफेसर कार्डियोलोजी पद पर नियुक्त किया जाता है। याचिका में डॉ. दीपक माहेश्वरी को साल 2017 में दी गई नियुक्ति को राजस्थान सर्विस रूल्स के नियम 22 (1) (d) के तहत गलत बताया है। इस मामले पर अब कोर्ट में 27 अगस्त को सुनवाई है।
22-08-2025
RERA का कड़ा रुख : मनमाने ढंग से किया गया फ्लैट आवंटन रद्द . . .
2025-08-29 15:28:16
सीएम भजनलाल शर्मा ने की खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन की . . .
2025-08-29 15:25:13
बेनीवाल बोले- किरोड़ीलाल मीणा का ब्लैकमेल करने का धंधा . . .
2025-08-29 15:23:37
देहरादून-हैदराबाद फ्लाइट में टेक ऑफ होते ही खराबी आई . . .
2025-08-29 15:21:09
जेडीए का गेम चेंजर : टाउनशिप के लिए अब रजिस्ट्रेशन होगा ऑनलाइन . . .
2025-08-28 12:53:01
थैलेसीमिया-एनीमिया के मरीजों का इलाज अब एक जगह होगा . . .
2025-08-28 12:30:13