It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर के जगतपुरा स्थित इंदिरा गांधी नगर से 20 अगस्त को अपहृत हुए व्यापारी नरेंद्र नाथ दत्ता का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना के सात दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हाथ है। पीड़ित की पत्नी रुनिका दत्ता ने खोह नागोरियान थाने में मामला दर्ज कराया है। एफआईआर के अनुसार नरेंद्र नाथ दत्ता 20 अगस्त की शाम करीब 4 बजे वैशाली नगर जाने के लिए घर से निकले थे। उनके साथ दो मित्र देव कुमार सिंह, रॉकी और ड्राइवर योगेश भी थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने जब फोन मिलाया तो सभी मोबाइल बंद मिले। अगले दिन सुबह नरेंद्र के फोन से पत्नी को व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका अपहरण हो गया है और बदमाश जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही कहा गया कि पुलिस को सूचना न दी जाए। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस वारदात के पीछे कमल सिंधी नामक व्यक्ति हो सकता है, जो सट्टा कारोबार से जुड़ा है और उस पर पहले भी अपहरण के मामले दर्ज हैं। बदमाशों ने अब तक पीड़ित से कुछ रुपए वसूल लिए हैं और करोड़ों की रंगदारी की मांग कर रहे हैं।
22-08-2025
RERA का कड़ा रुख : मनमाने ढंग से किया गया फ्लैट आवंटन रद्द . . .
2025-08-29 15:28:16
सीएम भजनलाल शर्मा ने की खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन की . . .
2025-08-29 15:25:13
बेनीवाल बोले- किरोड़ीलाल मीणा का ब्लैकमेल करने का धंधा . . .
2025-08-29 15:23:37
देहरादून-हैदराबाद फ्लाइट में टेक ऑफ होते ही खराबी आई . . .
2025-08-29 15:21:09
जेडीए का गेम चेंजर : टाउनशिप के लिए अब रजिस्ट्रेशन होगा ऑनलाइन . . .
2025-08-28 12:53:01
थैलेसीमिया-एनीमिया के मरीजों का इलाज अब एक जगह होगा . . .
2025-08-28 12:30:13