It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद लोकजीवन। शहर के नजदीक काकरोली भीलवाड़ा हाईवे के प्रतापपुरा ब्रिज पर मंगलवार 24 जून को दोपहर को धारदार हथियार से युवक का गला काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता और आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्दी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है। गुरुवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए कांकरोली थाना अधिकारी हंसराम सिरवी ने बताया कि शहर के नजदीक हुए प्रतापपुरा हत्याकांड शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 24 जून 2025 मंगलवार को दोपहर प्रतापपुरा ब्रिज पर हुए युवक हत्याकांड पूर्व नियोजित थी। जिसमें मृतक खाकरमाला आमेट निवासी शेरसिंह मंगलवार सुबह 10 बजे घर से बाईक लेकर मारवाड़ जाने के लिए निकला था। हत्याकांड की पूर्व नियोजित योजना के अनुसार मृतक जैसे ही प्रतापपुरा ब्रिज पर पहुंचा था कि पहले से ही उसका कार से पीछा कर रहे आरोपी घासा उदयपुर निवासी रामसिंह , सादड़ी निवासी शौकीन कुमार, दुर्गाप्रसाद मेघवाल ने पीछे से बाइक को टक्कर मार के धारदार हथियार से शेरसिंह की बहरमी से हत्या करके कार से नाथद्वारा होते हुए चित्तौड़ की तरफ फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र परीक, डिप्टी विवेक सिंह और थाना अधिकारी हंसराम सिरवी ने घटना स्थल का बारीकी से मौका मुहायना किया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साइंटिफिक साक्ष्य जुटाए। शहर के नजदीक दिन दहाड़े हुए हत्याकांड से पुलिस पर भारी दबाव में पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं के सुपरविजन में कई पुलिस की कई टीमों का गठन कर जाच शुरू की।
आमेट से चित्तौड़ तक 200 सीसी टीवी कैमरे, तकनीक की टीम की ली मदद
प्रतापपुरा ब्रिज पर दिनदहाड़े हुए शेरसिंह हत्याकांड के बाद पुलिस ने जांच में तत्परता दिखाते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की। जिसमें एक टीम ने हत्याकांड में उपयोग में ली गई कार की पहचान कर आमेट, राजसमंद, उदयपुर और चित्तौड़ तक कार की लोकेशन के आधार पर करीब 200 सीसी टीवी फुटेज खंगालने के बाद गाड़ी के मालिक को ट्रेस कर पूछताछ मैं अहम सुराग मिले। दूसरी टीमों ने तकनीकी सहायता और संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद सामने आया कि शेरसिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी रामसिंह सहयोगी शौकीन कुमार भील और दुर्गाप्रसाद के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने दुर्गा प्रसाद और शौकीन कुमार भील को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां पर 5 दिन की रिमांड मिली है। मुख्य आरोपी राम सिंह को जल्दी ही पुलिस गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
हत्या के कारणों का पुलिस जल्दी ही करेगी खुलासा
कांकरोली पुलिस ने प्रतापपुरा ब्रिज पर हुए शेरसिंह हत्या के कारणों का जल्दी ही खुलासा करने का दावा किया है। थाना अधिकारी ने बताया कि शेरसिंह हत्याकांड में पुलिस एक साथ कई पहलुओं पर जांच कर रही है। जिसमें मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का राज खुलने की संभावना है। सुनियोजित तरीके से की गई शेरसिंह हत्या के मामले में पुलिस कई संदिग्ध लोगों पर शंका है। हत्याकांड में पुलिस हत्या की वजह जानने के लिए कडय़िा जोड़ रही है। जिसका जल्दी ही खुलासा किया जाएगा।
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम
हंसराम सीरवी थाना अधिकारी कांकरोली, सुरेंद्र सिंह उप निरीक्षक, निर्भय सिंह सहायक उप निरीक्षक, वीरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल, महेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल, हिम्मत सिंह कांस्टेबल, नरेंद्र कुमार कांस्टेबल, राजेंद्र कुमार कांस्टेबल, राजेंद्र सिंह कांस्टेबल, गोविंद सिंह सोनी, साइबर सेल की टीम में शंभू प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल, इंद्र कुमार कांस्टेबल, ओम प्रकाश कांस्टेबल, विक्रम सिंह हेड कांस्टेबल आमेट थाना, नरपत सिंह हेड कांस्टेबल थाना छोटी सादड़ी प्रतापगढ़, देवेंद्र सिंह थाना छोटी सादड़ी प्रतापगढ़ शामिल थे।
लंदन में आयोजित हुआ 12वां ‘भारत गौरव अवार्ड’ समारोह, सीएम ने वी . . .
2025-07-04 15:10:13
गहलोत बोले- विपक्ष की बात नहीं मानोगे तो तकलीफ पाओगे . . .
2025-07-04 14:55:22
राजस्थान में नाबालिगों की गुमशुदगी के मामले में नए डीजीपी हाईकोर् . . .
2025-07-04 14:51:36
सांसद घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी को नोटिस . . .
2025-07-04 14:59:30
जवाहर कला केंद्र के साउथ विंग में जयपुर बुक फेस्टिवल का आयोजन . . .
2025-07-04 14:58:08
सिंधीकैम्प पुलिस ने पुराने नोट बदलने के नाम पर ठगी करने वाले शाति . . .
2025-07-03 16:47:45