It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद लोकजीवन। शहर के नजदीक काकरोली भीलवाड़ा हाईवे के प्रतापपुरा ब्रिज हत्याकांड मुख्य आरोपी रामसिंह को पुलिस ने सोमवार को माउंटआबू से गिरफ्तार कर लिया है। रामसिंह पिछले सात दिनों से फरार चल? था। पुलिस ने दावा किया है कि जल्दी ही सनसनी हत्याकांड के कारणों का खुलासा किया जाएगा। हम आपको बता दे की 24 जून दोपहर को धारदार हथियार से आमेट खाकरमाला निवासी शेरसिंह की तीन लोगों ने मिलकर बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी थी। दिन दहाड़े हुए शेरसिंह हत्याकांड जिलेभर में चर्चा का विषय बन गई थी। दिनदहाड़े हुए शेरसिंह हत्याकांड के बाद पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई थी । कांकरोली पुलिस ने घटना के बाद तत्परता दिखाते हुए तकनीकी सहायता और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्याकांड में शामिल दो आरोपी दुर्गा प्रसाद और शौकीन कुमार को 24 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली थी मगर मुख्य आरोपी रामसिंह पुलिस की गिरफ्त से दुर था। पुलिस की लगातार कोशिशो जगह-जगह दबिश के बाद अंत में मुख्य आरोपी रामसिंह को माउंटआबू से सोमवार गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में स्थानीय सिरोही पुलिस की मदद ली गई।
प्रतापपुरा ब्रिज पर दिनदहाड़े हुए शेरसिंह हत्याकांड सीसीटीवी फुटेज तकनीकी सहायता से हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्याकांड के 24 घंटे में दो आरोपी शौकीन कुमार भील और दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया था। तीसरे और मुख्य साजिशकर्ता राम सिंह को 30 जून सोमवार को माउंट आबू से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की। जिसमें एक टीम ने हत्याकांड में उपयोग में ली गई कार की पहचान कर आमेट, राजसमंद, उदयपुर और चित्तौड़ तक कार की लोकेशन के आधार पर करीब 200 सीसी टीवी फुटेज खंगालने के बाद गाड़ी के मालिक को ट्रेस कर पूछताछ मैं अहम सुराग मिले। दूसरी टीमों ने तकनीकी सहायता और संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद सामने आया कि शेरसिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी रामसिंह सहयोगी शौकीन कुमार भील और दुर्गाप्रसाद के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने दुर्गा प्रसाद और शौकीन कुमार भील को 26 जून को गिरफ्तार कर किया था । दोनों आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड मिली है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी राम सिंह घटना के सातवें दिन माउंट आबू से गिरफ्तारी हो गई। पुलिस ने अब तक तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि जल्दी ही हत्याकांड में और भी शामिल लोगों को गिरफ्तार करके बड़ा खुलासा करेगी।
लंदन में आयोजित हुआ 12वां ‘भारत गौरव अवार्ड’ समारोह, सीएम ने वी . . .
2025-07-04 15:10:13
गहलोत बोले- विपक्ष की बात नहीं मानोगे तो तकलीफ पाओगे . . .
2025-07-04 14:55:22
राजस्थान में नाबालिगों की गुमशुदगी के मामले में नए डीजीपी हाईकोर् . . .
2025-07-04 14:51:36
सांसद घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी को नोटिस . . .
2025-07-04 14:59:30
जवाहर कला केंद्र के साउथ विंग में जयपुर बुक फेस्टिवल का आयोजन . . .
2025-07-04 14:58:08
सिंधीकैम्प पुलिस ने पुराने नोट बदलने के नाम पर ठगी करने वाले शाति . . .
2025-07-03 16:47:45