It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद लोकजीवन। हिंदू संघर्ष समिति के आह्वान पर उपखंड के केलवाड़ा तहसील गुरुवार बंद रहेगी। हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक रजनीश ने बताया कि महाराणा कुंभा द्वारा निर्मित कुंभलगढ़ दुर्ग वर्तमान में भारतीय पुरातत्व विभाग भारत सरकार के अधीन है। दुर्ग में कोई भी निर्माण,सांस्कृतिक सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम या गतिविधि बिना भारतीय पुरातत्व विभाग की अनुमति के नहीं हो सकता। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से बिना भारतीय पुरातत्व विभाग की आज्ञा से कुंभलगढ़ दुर्ग में धर्म विशेष के लोगों द्वारा मुस्लिम पर्व मोहर्रम के अवसर पर ताज़िए, छड़ी किला परिसर के साथ महल तक घुमाई जाती रही है। आगामी 4 से 6 जुलाई तक मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा। पर्व के दौरान किले में ताजिए छड़ी निकलने का हिंदू समाज सख्त विरोध करता है। इसी को लेकर सर्व हिंदू समाज केलवाड़ा तहसील संपूर्ण बंद रखकर विरोध दर्ज करवाएगा और समिति आगे की रणनीति पर विचार विमर्श करेगी। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि मुस्लिम समाज द्वारा कुछ वर्षों से किले में मोहर्रम पर ताज़िए,छड़ी निकाले जाने का पुरातत्व विभाग की तरफ से कोई लिखित आदेश नहीं है। सर्व हिंदू समाज लगातार स्थानीय प्रशासन के साथ जिला कलेक्टर विधायक और सांसद तक शिकायत कर चुका है। हिंदू संघर्ष समिति के सदस्यों ने 28 जून को राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप करने की मांग की। समिति के सदस्यों ने बताया कि कुंभलगढ़ दुर्ग भारत सरकार के अधीन आता है इसमें राज्य सरकार का कोई लेना देना नहीं है। समिति के सदस्यों की मांग पर सांसद ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह जल्दी ही संस्कृति मंत्रालय में उनकी मांगों को रखेगी। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कुंभलगढ़ दुर्ग की रक्षा के लिए हिंदू शासक महाराणा कुंभा, महाराणा प्रताप ने विदेशी आक्रांताओं से जीवन पर संघर्ष किया था। उन्होंने किला परिसर में 200 हिंदू ,जैन मंदिर बावडय़िों का निर्माण करवाया।
लंदन में आयोजित हुआ 12वां ‘भारत गौरव अवार्ड’ समारोह, सीएम ने वी . . .
2025-07-04 15:10:13
गहलोत बोले- विपक्ष की बात नहीं मानोगे तो तकलीफ पाओगे . . .
2025-07-04 14:55:22
राजस्थान में नाबालिगों की गुमशुदगी के मामले में नए डीजीपी हाईकोर् . . .
2025-07-04 14:51:36
सांसद घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी को नोटिस . . .
2025-07-04 14:59:30
जवाहर कला केंद्र के साउथ विंग में जयपुर बुक फेस्टिवल का आयोजन . . .
2025-07-04 14:58:08
सिंधीकैम्प पुलिस ने पुराने नोट बदलने के नाम पर ठगी करने वाले शाति . . .
2025-07-03 16:47:45