It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने चातुर्मास में भक्तों के बीच बैठकर सुने प्रवचन
By Lokjeewan Daily - 04-07-2025

राजसमंद लोकजीवन। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने गुरुवार को गढ़बोर (चारभुजा) स्थित श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन में 32वें अंतर्राष्ट्रीय भक्ति सौरभ चातुर्मास 2025 के पावन प्रवेश एवं पधारवाणी के अवसर पर आयोजित भव्य शोभायात्रा तथा दिव्य अमृतवाणी प्रवचन समारोह में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। यह आयोजन चारभुजा चातुर्मास सेवा समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी श्री रामदयाल जी महाराज के मार्गदर्शन में किया गया। इस पावन अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने परम पूज्य स्वामी श्री रामदयाल जी महाराज के दिव्य दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उनका प्रेरणादायक प्रवचन सुनकर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि उन्होंने एक सामान्य भक्त के रूप में महिला श्रद्धालुओं के बीच बैठकर आचार्य श्री के उपदेशों का पूर्ण मनोयोग से श्रवण किया।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने समारोह की भव्यता एवं भक्तिमय वातावरण की सराहना करते हुए कहा कि सम्पूर्ण आयोजन में व्याप्त श्रद्धा, भक्ति और सेवा की दिव्य ऊर्जा ने सभी को आत्मविभोर कर दिया। उन्होंने इस अविस्मरणीय धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन को समाज में सद्भावना और आध्यात्मिक जागृति का प्रेरक स्रोत बताया।इस अवसर पर उन्होंने भक्ति सौरभ चातुर्मास में पधारे सभी समाजजनों, मातृशक्ति एवं भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा चारभुजा चातुर्मास सेवा समिति एवं समस्त रामस्नेही सत्संगी भक्तजनों के अथक परिश्रम और सेवाभाव के लिए गहरा आभार व्यक्त किया।
विकसित गांव से विकसित भारत की दिशा मे अग्रसर डबल इंजन सरकार
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार विकसित गांव से विकसित राजस्थान, और विकसित राजस्थान से विकसित भारत के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रारम्भ की गई पण्डित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास की भावना को धरातल पर उतारने का सार्थक प्रयास है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बताया कि इस योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश के 5000 गांवों का चयन किया गया है, जहां चिन्हित बीपीएल परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार एवं आजीविका गतिविधियों हेतु एक लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 300 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि विशेष बात यह भी है कि जो परिवार अपने आत्म प्रयासों से गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं, उन्हें भी 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। अब तक ऐसे 22400 परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन कर डीबीटी के माध्यम से राशि स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस ऐतिहासिक योजना को प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और हर गांव को गरीबी से मुक्त कर विकसित राजस्थान के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य हर नागरिक को सशक्त बनाकर, आत्मनिर्भर समाज की स्थापना करना और अंतत: विकसित भारत के सपने को साकार करना है।

अन्य सम्बंधित खबरे