It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजस्थान में तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट
By Lokjeewan Daily - 27-02-2025

राजस्थान के 6 जिलों के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज (गुरुवार) से लेकर 1 मार्च तक कई शहरों में मौसम बदलेगा और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 फरवरी को बीकानेर सहित 6 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, फरवरी में ही गर्मी सताने लगी है। जयपुर सहित कई शहरों के तापमान में कल (बुधवार) 1 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। पश्चिमी हवा के असर से पारा 36 के पार दर्ज हो रहा है।

गुरुवार सुबह से ही जयपुर, सीकर (फतेहपुर), बहरोड़ सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान जालोर में 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35.9, जोधपुर में 35.4, नागौर, चित्तौड़गढ़, सिरोही में 34.3, डूंगरपुर में 34, भीलवाड़ा में 33, फलोदी, उदयपुर में 33 और जयपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

राज्य में दिन गर्म होने के साथ-साथ रात में भी सर्दी कम होने लगी है। अलवर, उदयपुर, बारां, डूंगरपुर, सिरोही, करौली, माउंट आबू और पाली को छोड़कर सभी शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही दर्ज हो रहा है। कल सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में दर्ज हुआ। दूसरी ओर, कल दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला था। उत्तर-पश्चिम के जिलों में शाम को घने बाद छाए थे।

अन्य सम्बंधित खबरे